पटना:फुलवारीशरीफ के वशिष्ठ कॉलोनी में युवक ने आत्महत्या कर ली. उसने दरवाजे के ऊपर वेंटिलेटर में फंदा लगाकर अपनी जान दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि युवक को नशे की लत थी. जिसको लेकर आए दिन उसका अपने माता-पिता से झगड़ा होता था. इधर कुछ दिनों से वह लगातार परेशान भी रहता था. मुमकिन है कि इसी कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी हो.
नशे का आदी था युवक
मृतक अंजनी सिंह के परिजनों ने बताया कि उसे नशे की बुरी आदत थी. कई दिनों से वह परेशान चल रहा था, हमलोगों ने काफी समझाने की कोशिश भी की थी. वहीं, शुक्रवार की रात में वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह में उठने में देर हुई तो दरवजा खुलवाने के लिए आवाज दी तो नहीं खोला. उसके बाद जब दरवाजा को तोड़कर देखा तो वेंटीलेटर में फंदा से लटका था.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
पिता उदयभान सिंह ने बताया कि इसके बाद हमने फौरन थाने में फोन किया, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.