पटनाःपरिवारिक कलह (Family Dispute) से परेशानराजधानी में एसएसपी ऑफिस परिसर के बाहर एक सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) ने आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की. घटना के बाद गांधी मैदान थाना प्रभारी एसएसपी कार्यालय के बाहर अचेत अवस्था में पड़े युवक प्रकाश कुमार को लेकर पीएमसीएच पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक के परिजनों ने बताया कि वो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है लेकिन चाचा से चल रहे झगड़े के कारण काफी डिप्रेशन में था.
ये भी पढ़ेंःपटना में छोटे भाई ने बड़े भाई का गला रेता, हालत गंभीर
मामले की जानकारी मिलते ही प्रकाश के माता-पिता और बड़े भाई पीएमसीएच पहुंचे. प्रकाश के बड़े भाई निशांत ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जमीन विवाद के कारण उसके भाई ने इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है. करीब 10 वर्षों से उसके चाचा जिनका नाम विनोद कुमार है, वो उसके पिता की इंदिरा नगर इलाके में लिए 2 कट्ठा जमीन पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. परिवार के लाख मना करने पर भी वो उनके पिता द्वारा ली गई जमीन पर ही अपना घर बना चुके हैं.