बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ में आए अजगर को युवक ने पकड़ा, देखने वालों की लगी भीड़ - युवक ने पकड़ा अजगर

पटना में लगातार चार दिन के बारिश के बाद गंगा का उफान चरम सीमा पर है. जिसके कारण कई छोटे जीव-जन्तु पानी में बहकर लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं.

अजगर के बच्चे को एक युवक ने पकड़ा

By

Published : Oct 2, 2019, 11:59 PM IST

पटना: जिले में एक युवक ने अजगर के बच्चे को पकड़ लिया है. जिसे देखने के लिए गांव में लोगों की भारी भीड़ लग गई. बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ से सटे टीकाचक गांव के पास एक युवक ने पिंजड़े में अजगर के बच्चे को कैद कर लिया है. जिसे देखने के लिए गांव में लोगों का हुजूम जुट गया.

अजगर के बच्चे को एक युवक ने पकड़ा

युवक ने पकड़ा अजगर
सोनू कुमार का कहना है कि यह अजगर का बच्चा बाढ़ आने के वजह से पानी में बहकर आ गया था. भटक कर गांव की ओर घुस गया जिसे मैंने पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया है. सोनू ने कहा कि वह रोज उस अजगर को खाना- पानी देता रहता है. गौरतलब हो कि लगातार चार दिन के बारिश के बाद गंगा का उफान चरम सीमा पर है. जिसके कारण कई छोटे जीव-जन्तु पानी में बहकर लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं.

बाढ़ के पानी में बहकर आये अजगर को एक युवक ने पकड़ा

बाढ़ में बहकर आया अजगर का बच्चा
बाढ़ आने के बाद से सारे जीव-जंतु अपनी जान बचाने के लिए किनारे पर आ रहे हैं. ऐसे ही जिले में एक अजगर का बच्चा पानी में बहता हुआ गंगा के किनारे आ गया. पानी के बहाव से ऊपर बहते हुए वह गांव में पहुंच गया. जिसके बाद एक युवक ने उसे पकड़कर पिजड़े में बंद कर दिया. गांव में अजगर की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details