बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मर्डर: पहले लाठी-डंडे से किया अधमरा, फिर गर्दन मरोड़ कर ले ली जान - पटना में पिट पिटकर हत्या

जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के ग्वासा शेखपुरा गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इसके साथ ही परिजनों को भी घायल कर दिया गया है. हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है.

हत्या
हत्या

By

Published : Jul 20, 2021, 7:08 AM IST

पटना:बिहार के पटना (Patna) जिले में एक एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्याकर दी गई है. घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान सोहन कुमार (38 वर्षीय) के रूप में की गई है. बता दें कि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ें:Patna Crime: युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या, दुष्कर्म के बाद मर्डर की आशंका

मामला बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र (Pandarak Police Station) के ग्वासा शेखपुरा गांव का है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर सोहन कुमार नामक व्यक्ति की हत्या (Man Beaten To Death) कर दी गई है. इसके साथ ही मृतक व्यक्ति के परिजनों की भी पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिनकी पहचान विश्व मोहन कुमार (32 वर्षीय) और शत्रुघ्न कुमार (27 वर्षीय) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:पटना: गोली की तड़तड़ाहट से थर्राया आदर्शनगर, घर से बुलाकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

परिजनों ने बताया कि सोहन कुमार धान की फसल तैयार करने के लिए खेत पर गया हुआ था. जहां अकेला पाकर 3 अपराधियों ने मिलकर लाठी-डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी. जिसके बाद सोहन अचेत हो गया. स्थानीय ने आनन-फानन में सोहन को सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पड़ोसियों की मानें तो सोहन की पुरानी रंजिश चल रही थी. इस रंजिश को लेकर अपराधियों ने सोहन की गर्दन मरोड़ दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. बता दें कि मृतक के पिता की भी कई सालों पहले हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाने की पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गई है. साथ ही अपराधियों की धर-पकड़ करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने पंडारक थाने में निरंजन कुमार, गिरीरंजन कुमार और नीतीश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details