पटनाः बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले एक युवक और एक किशोरी का शव (Patna youth Dead body found in West Bengal) बुधवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना में मिला. युवक ने 11 दिन पहले 24 परगना के निरंजन सेन पल्ली इलाके में एक घर किराए पर लिया था. युवक की पहचान अंकित भारती के रूप में की गई है. वह पटना के रसूलपुर का रहने वाला है. उसने मकान मालिक को बताया था कि वह लड़की उसकी बहन है. दोनों कोलकाता में नौकरी करने के लिहाज से रहने आये हैं. कमरे में दोनों का शव फंदे से झूलता मिला है. इस घटना की सूचना मिलते ही वहां की स्थानीय खरदह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः Patna News : पटना में बैंक अधिकारी की पत्नी का अपार्टमेंट में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
11 दिन पहले ही किराए पर लिया था मकानःमकान मालिक दिलीप श्रीवास्ताव ने पुलिस को बताया कि एक आदमी अंकित को लेकर उसके पास आया था. लड़की की उम्र करीब 16 साल के लगभग थी. अंकित ने उसे अपनी बहन बताया था. मकान मालिक ने इसके बाद दोनों का आधार कार्ड चेक किया. दिलीप ने बताया कि उन्हें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं लगा. वहीं इतने दिनों में आसपास के किसी भी व्यक्ति ने दोनों के कमरे से लड़ाई-झगड़े जैसी कोई आवाज भी नहीं सुनी. बताया जाता है कि अंकित के पिता सुबह कोलकाता पहुंचे और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया. काफी देर बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने मकान मालिक के साथ मिलकर दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद अंदर देखा तो दोनों का शव लटकता मिला.