नई दिल्ली : कृषि से जुड़े तीन बिल के मुद्दे पर सियासत गरम है. सरकार इसे किसानों के हित में बता रही है, वहीं विपक्ष का कहना है कि यह बिल किसानों के खिलाफ है. इस पूरे मुद्दे पर ईटीवी भारत ने स्वराज इंडिया प्रमुख योगेंद्र यादव से बातचीत की.
'कृषि बिल अब सरकार बनाम किसान का मुद्दा है, थर्ड ग्रेड ड्रामेबाज़ बन गए हैं हरिवंश' - हरिवंश
कृषि बिलों से जुड़े मुद्दे पर सियासत में भूचाल मचा हुआ है. सड़क से लेकर संसद में हंगामा हो रहा है. अब स्वारज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर तल्ख टिप्पणी की है.
क्या कहते हैं योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव ने इन बिलों को पूरी तरह से किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि अब यह सरकार बनाम विपक्ष नहीं, बल्कि सरकार बनाम किसान का मुद्दा है. देशभर के किसान संगठन अब इसके खिलाफ एकजुट हैं. यहां तक कि आरएसएस का किसान संगठन भी इस पर सवाल उठा रहा है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि 25 सितंबर को इस मुद्दे पर भारत बंद बुलाया गया है. देशभर के किसान इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएंगे. इन बिलों को राज्यसभा में पास कराने की प्रक्रिया पर भी योगेंद्र यादव ने सवाल उठाया. उन्होंने उपसभापति को सीधे निशाने पर लिया और यहां तक कहा कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी अब उनके साथ रहकर थर्ड ग्रेड ड्रामेबाज़ बन गए हैं.