पटना:आपने खेतो में लहलहाते फसल या बाग तो जरूर देखे होगें. लेकिन क्या मकान की छत पर बगीचा देखा है. ईटीवी भारत आज आपको ऐसे ही एक पर्यावरण प्रेमी से मिलाने जा रहा है. दरअसल, राजधानी के सुल्तानगंज इलाके के चौधरी टोला निवासी योगेंद्र शर्मा ने पर्यावरण प्रेम को पूरा करने के लिए अपने तीन मंजिले घर की छत को ही खेत के रूप में तब्दील कर दिया है.
योगेंद्र शर्मा जलसंसाधन विभाग के सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता हैं. उन्होंने अपने घर की छत पर आयुर्वेदिक पौधे के अलावे सब्जी और फल की खेती भी की है. इसके अलावे उन्होंने छत पर सीमेंट का गमला बनाकर उसमें आम और गन्ना उगाकर एक मिसाल कायम कर दी है.
इलाके में चर्चा का विषय
योगेंद्र शर्मा के सफल प्रयोग की चर्चा इलाके में दूर-दूर तक हो रही है. उनके घर पर लगे फसल को देखने लिए आसपास के लोग पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने योगेंद्र शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रकृतिक खाद और थोड़ी से मिट्टी का उपयोग कर वे लगभग 50 पीस गन्ना के अलावे कई प्रजाति के आम, पपीता और कई फल और सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं. काफी संघर्ष के बाद उनको सफलता मिली है. इस दौरान उनके परिजनों ने उनका पूरा सहयोग किया.