पटना(मसौढ़ी):जिले के मसौढ़ी में स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया. मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में नारी जनशक्ति सामाजिक संस्था की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहच गांव से घरेलू कामकाजी महिलाओं को लाकर उन्हें स्वस्थ रहने के तौर-तरीके बताए जा रहे हैं. उन्हें योग की ट्रेनिंग दी जा रही है.
मसौढ़ी: महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए योग की दी गई जानकारी
मसौढ़ी में ग्रामीण महिलाओं को योग का महत्व बताया गया. इस दौरान उन्हें योग प्रशिक्षण भी दिया गया.
संस्था की ओर से महिलाओं को सुबह एक घंटा निशुल्क योगा कराया जा रहा है. आमतौर पर शहरों में रहने वाली महिलाएं जिम और पार्क में जाकर अपने आपको को फिट कर लेती हैं. लेकिन गांव में रहने वाली महिलाएं इसके प्रति न तो जागरूक है और ना ही उन्हें सही जानकारी है. ऐसे में मसौढ़ी की नारी जनशक्ति संस्था ने महिलाओं के मान सम्मान और सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया है.
महिलाओं में दिख रहा खासा उत्साह
बता दें कि संस्था की ओर से खासकर महादलित टोला में जाकर वहां रहने वाली महिलाओं को जीवन शैली का ज्ञान दिया जा रहा है. उन्हें स्वास्थ्य से लेकर, खान-पान, कपड़े पहनने के तौर-तरीकों को बताया जा रहा है. योग ट्रेनर आशा सिंह की मानें तो शहर में महिलाएं पढ़ी लिखी होती हैं और जागरूक होती हैं. लेकिन गांव में अभी भी जागरुकता की भारी कमी है. उसको लेकर ही एक अभियान के तौर पर गांव-गांव में जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं. इसके लिए वे खुद 10 महिलाओं की टीम बनाकर गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही हैं.