पटना: मसौढ़ी जेल में बंद सैकड़ों बंदियों के इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए अब सुबह-शाम योगा करवाया जा रहा है, ताकि शरीर में स्फूर्ति बना रहे और इम्यूनिटी बरकरार रहे. इसके अलावा जेल प्रशासन ने खानपान में भी बदलाव किए जा रहा हैं. वहीं, जेल प्रशासन ने सख्त हिदायत दिया है कि जैसे ही सर्दी जुकाम और सांस लेने में दिक्कत हो तुरंत जेलर को सूचना दें.
मसौढ़ी जेल प्रशासन बंदियों के लिए बनाए नियम
मसौढ़ी जेल प्रशासन, कोरोना के कहर को देखते हुए कई नियम बनाए हैं. जिसमें सुबह में नाश्ते के वक्त चाय के बदले काढ़ा बंदियों को दिया जा रहा है. वहीं, जेल सुपरिटेंडेंट ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि जेल में तकरीबन 140 बंदी हैं, सबको बहुत जल्द कोरोना टेस्ट और टीकाकरण कराया जाएगा.