पटना:कल यानि21 जून को विश्व योग दिवस (World Yoga Day 2022) है और उसको लेकर बिहार में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. बिहार विधानसभा में भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) की ओर से यह कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री सहित सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें-बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'हम घर पर रोज करते हैं योगा, किसी के कहने पर नहीं करेंगे'
विधानसभा में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने आज विश्व योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि 21वीं सदी में पूरे विश्व को भारत के तरफ से योग एक बड़ा उपहार है. इस उपहार को आगे बढ़ाना है, क्योंकि आने वाली पीढ़ी के मन में सकारात्मक भाव उत्पन्न हो सके. सभी लोग स्वस्थ और निरोग रहें, योग के माध्यम से यह कामना भी हम लोगों की है.
सीएम समेत सभी नेताओं को किया गया आमंत्रित: विजय सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया गया है और सबको आना भी चाहिए. यहां से पूरे बिहार के लोगों को एक मैसेज जाएगा खासकर युवा आबादी को एक बड़ा मैसेज जाएगा. उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी वर्ष समारोह भी चल रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा हमारा तो नैतिक और सामाजिक संकल्प में योग और आयुर्वेद एक भाग भी है. योग दिवस पर सबकी भागीदारी हो और एक अच्छा मैसेज जाए यही कोशिश है.
"विश्व योग दिवस है कल और बिहार विधानसभा के अंदर भी हमारे माननीय वर्तमान और पूर्व विधायक, विधानसभा के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, सभी लोग आमंत्रित हैं. हमलोगों को योग दिवस में भागीदारी करनी चाहिए. क्यौकिं ये 21वीं सदी के भारत का सबसे बड़ी उपलब्धी विश्व को उपहार में मिला है और इस उपहार को आगे बढ़ाना है. ताकि, आने वाली पीढ़ी के मन के अंदर सकारात्म भाव उत्पन्न हो सके और सभी लोग निरोग रहे, सुखी रहे स्वस्थ्य रहें. यही कामना है."- विजय सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा
ये भी पढ़ें-'दुबई बुलाकर बिहार की बेटी का सम्मान करने लिए आभार', विश्व योग दिवस कार्यक्रम में बोलीं श्रेयसी सिंह