पटना: यस बैंक दिवालिया होने के कगार पर आ गया है. ऐसे में आरबीआई ने बैंक को टेकओवर किया है. टेकओवर किए जाने के बाद गुरुवार शाम आरबीआई ने आदेश जारी किया है कि बैंक से महीने में 50,000 से ज्यादा की निकासी नहीं की जा सकती. इस आदेश के आने के बाद यस बैंक की जितनी भी शाखाएं हैं वहां खाताधारकों की भारी भीड़ जुट रही है. शुक्रवार के दिन बोरिंग रोड स्थित यस बैंक की शाखा में भी यही हालात देखने को मिली और बैंक के खाता धारक अपना सब काम छोड़कर बैंक पहुंचते दिखे.
खाता धारक रॉबिन ने बताया कि होली का त्योहार आ रहा है और उन्हें अपने कर्मचारियों को पैसे भी देने हैं. इसी समय बैंक से आदेश आ गया कि 50 हजार से ज्यादा महीने में निकासी नहीं की जा सकती. अब ऐसे हालात में अपना पैसा बैंक में होते हुए भी नहीं निकाल पा रहे हैं. वहीं, महिला खाताधारक सुप्रिया शर्मा ने बताया कि अकाउंट लिमिट की बात सामने आने पर जानकारी लेने आए हैं.