बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में येलो अलर्ट, इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना - ईटीवी भारत बिहार

मौसम विभाग ने बिहार में 24 से 27 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जिलों में तेज आंधी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. लोगों से अपील की गई है आंधी बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलें. इस जिले के लोग रहें सावधान...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 4:55 PM IST

पटनाःमौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने जिले में आंधी-तूफान के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 24 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक बिहार के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें कुछ जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है.

यह भी पढ़ेंःWeather Changed In Purnea: अप्रैल में दिखा दिसंबर जैसा कुहासा, लोगों को गर्मी से मिली राहत

24 से 25 अप्रैलःमौसम विभाग के अनुसार 24 से 25 अप्रैल तक बिहार के कई जिले में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

25 से 27 अप्रैलः 25 से 26 अप्रैल तक मौसम विभाग ने बिहार के बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा जिले के लए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 26 से 27 अप्रैल तक मौसम विभाग ने बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, नवादा और गया को शामिल किया गया है.

येलो अलर्ट क्या है?:बता दें कि मौसम विभाग की ओर से आगामी और वर्तमान स्थिति को बताने के लिए यह अलर्ट जारी किया जाता है. येलो अलर्ट एक तरह से सावधानी की घंटी है, जो लोगों को सर्तक करने का काम करता है. येलो अलर्ट का मतबल है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन आने वाले समय के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details