पटनाःबिहार के कई जिलों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. हालांकि विभिन्न जगहों पर आए आंधी तूफान से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज भी आंधी चलने की भी संभावना है. कुछ जगहों पर तेज हवा 30-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी. इसे देखते हुए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढे़ंःBihar Weather Update: मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कल बारिश के साथ गिरे थे ओले
राज्य में बारिश का येलो अलर्ट भी जारीः मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार एक ट्रफ लाइन पश्चिम उत्तर प्रदेश से मध्य होते हुए दक्षिण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण बांग्लादेश की ओर जा रही है. जिसका असर राज्य पर पड़ रहा है, जिससे आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसानों को अपने पशुओं और फसलों की देखभाल करने और सुरक्षित स्थान में शरण लेने की सलाह दी है.
कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई बारिशः वहीं शुक्रवार को राज्य का मौसम सामान्य रहा. राजधानी पटना समेत भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, कैमूर, अरवल, समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. कई जिलों में ठंका भी गिरा. पिछले 24 घंटों में रोहतास जिला सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, नालंदा का 36.7 डिग्री सेल्सियस, नवादा का 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.