पटना: महज कुछ दिनों मेंसाल 2021(Year Ender 2021) खत्म हो जाएगा और 2022 का आगमन हो जाएगा. बातभोजपुरी सिनेमा जगत की करें तो, साल 2021 में काफी कुछ खास हुआ है. भोजपुरी सिनेमा जगत हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. कभी अश्लीलता को लेकर तो कभी कलाकारों के बीच जुबानी जंग से तो, कभी फिल्मों और गानों के हिट (Bhojpuri Songs Of 2021) होने के कारण.
यह भी पढ़ें- जब अक्षरा सिंह को 'द ग्रेट खली' ने भोजपुरी में कहा- 'हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला'
गानों ने मचाई धूम:भोजपुरी गाने आज व्यूज के मामले में हिंदी गानों को तगड़ी टक्कर दे रहे हैं. साल 2021 में कई ऐसे भोजपुरी गाने रिलीज हुए जिनकी धुन पर फैंस झूमने को मजबूर हुए. इन भोजपुरी गीतों को यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों व्यूज मिले और ये भोजपुरी वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए गए. खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे से लेकर पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ तक ने अपने नए गानों से फैंस का खूब मनोरंजन किया.
यह भी पढ़ें- 'पानी-पानी' में जैकलीन को टक्कर देने के बाद अक्षरा ने कराया फोटोशूट, कह दी बड़ी बात
'कुंवारे में गलती त कइले बानी, बाकी एक बेर गंगा नहइले बानी', अंकुश राजा और शिल्पी राज ने इस गाने (Ankush Raaj Aur Shilpi Raj Ka Superhit Bhojpuri Song) पर अपने डांस मूव और बोल्ड अवतार से भोजपुरी इंटरटेनमेंट की दुनिया में धमाल मचा दिया. यू ट्यूब पर इसे काफी पसंद किया गया और शेयर किया गया. आम तौर पर खेसारी लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह, अक्षरा और कलुआ जैसे कलाकार भोजपुरी में छाए रहे हैं, पर हाल के दिनों में नए आर्टिस्ट को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहारी होने का झेलना पड़ता हैं दर्द, अक्षरा सिंह से विशेष बातचीत
भोजपुरी सिनेमा की कमाई: भोजपुरी सिनेमा की कमाई भी साल 2021 में अच्छी रही, इसके कारोबार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, यह दो हजार करोड़ तक पहुंच चुका है. पहले की तुलना में आज भोजपुरी कलाकारों का रुतबा भी काफी बढ़ा है. फैन फॉलोइंग भी कलाकारों की अच्छी खासी है. यही कारण है कि, अब इन कलाकारों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. इसी का असर है कि, पंचायत चुनाव से लेकर न्यू ईयर तक में भोजपुरी कलाकारों की डिमांड काफी देखने को मिली. भोजपुरी का बाजार बिहार के अलावा, झारखंड, उत्तर प्रदेश में भी है. विदेश की बात करें, तो मुख्य रूप से नेपाल, गुयाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, सुरीनाम, फिजी, मॉरिशस, दक्षिण अफ्रीका में भोजपुरी के दर्शक बड़ी संख्या में हैं.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2021: 'बीजेपी विधायक की सुंदरता से लेकर गोली मरवा दें के नीतीश के बयानों से मचा था बवाल'
अश्लीलता का छाया रहा मुद्दा:2021 के अप्रैल माह में भोजपुरी सिनेमा जगत अश्लीलता को लेकर भी काफी सुर्खियों में था. भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर कई बार लोगों ने इसका विरोध भी किया. कई बार इसके खिलाफ लोगों ने मुहिम भी छेड़ी. कई लोगों का यह मानना है कि, भोजपुरी में कई ऐसे कलाकार है जो अश्लील गाना गाना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन आज के दौर में कुछ कलाकार भोजपुरी को बदनाम करने का कोशिश कर रहे हैं.