बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Year Ender 2021: भोजपुरी सिनेमा के लिए ऐसा रहा साल, कमाई से लेकर हिट सॉग्स तक जानें सब कुछ - पवन खेसारी का विवाद

2021 भोजपुरी सिनेमा (Year 2021 For Bhojpuri Cinema) के लिए उतार-चढ़ाव का साल रहा. भोजपुरी सिनेमा ने इस साल अच्छी कमाई की साथ ही कई गाने भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए. बड़े सितारों के आपसी झगड़े और अश्लीलता के मुद्दे भी पूरे साल छाए रहे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Year 2021 For Bhojpuri Cinema
Year 2021 For Bhojpuri Cinema

By

Published : Dec 31, 2021, 6:03 AM IST

पटना: महज कुछ दिनों मेंसाल 2021(Year Ender 2021) खत्म हो जाएगा और 2022 का आगमन हो जाएगा. बातभोजपुरी सिनेमा जगत की करें तो, साल 2021 में काफी कुछ खास हुआ है. भोजपुरी सिनेमा जगत हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. कभी अश्लीलता को लेकर तो कभी कलाकारों के बीच जुबानी जंग से तो, कभी फिल्मों और गानों के हिट (Bhojpuri Songs Of 2021) होने के कारण.

यह भी पढ़ें- जब अक्षरा सिंह को 'द ग्रेट खली' ने भोजपुरी में कहा- 'हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला'

गानों ने मचाई धूम:भोजपुरी गाने आज व्‍यूज के मामले में हिंदी गानों को तगड़ी टक्‍कर दे रहे हैं. साल 2021 में कई ऐसे भोजपुरी गाने रिलीज हुए जिनकी धुन पर फैंस झूमने को मजबूर हुए. इन भोजपुरी गीतों को यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों व्‍यूज मिले और ये भोजपुरी वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए गए. खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे से लेकर पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ तक ने अपने नए गानों से फैंस का खूब मनोरंजन किया.

भोजपुरी सिनेमा जगत का साल 2021

यह भी पढ़ें- 'पानी-पानी' में जैकलीन को टक्कर देने के बाद अक्षरा ने कराया फोटोशूट, कह दी बड़ी बात

'कुंवारे में गलती त कइले बानी, बाकी एक बेर गंगा नहइले बानी', अंकुश राजा और शिल्पी राज ने इस गाने (Ankush Raaj Aur Shilpi Raj Ka Superhit Bhojpuri Song) पर अपने डांस मूव और बोल्ड अवतार से भोजपुरी इंटरटेनमेंट की दुनिया में धमाल मचा दिया. यू ट्यूब पर इसे काफी पसंद किया गया और शेयर किया गया. आम तौर पर खेसारी लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह, अक्षरा और कलुआ जैसे कलाकार भोजपुरी में छाए रहे हैं, पर हाल के दिनों में नए आर्टिस्ट को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहारी होने का झेलना पड़ता हैं दर्द, अक्षरा सिंह से विशेष बातचीत

भोजपुरी सिनेमा की कमाई: भोजपुरी सिनेमा की कमाई भी साल 2021 में अच्छी रही, इसके कारोबार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, यह दो हजार करोड़ तक पहुंच चुका है. पहले की तुलना में आज भोजपुरी कलाकारों का रुतबा भी काफी बढ़ा है. फैन फॉलोइंग भी कलाकारों की अच्छी खासी है. यही कारण है कि, अब इन कलाकारों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. इसी का असर है कि, पंचायत चुनाव से लेकर न्यू ईयर तक में भोजपुरी कलाकारों की डिमांड काफी देखने को मिली. भोजपुरी का बाजार बिहार के अलावा, झारखंड, उत्तर प्रदेश में भी है. विदेश की बात करें, तो मुख्य रूप से नेपाल, गुयाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, सुरीनाम, फिजी, मॉरिशस, दक्षिण अफ्रीका में भोजपुरी के दर्शक बड़ी संख्या में हैं.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2021: 'बीजेपी विधायक की सुंदरता से लेकर गोली मरवा दें के नीतीश के बयानों से मचा था बवाल'

अश्लीलता का छाया रहा मुद्दा:2021 के अप्रैल माह में भोजपुरी सिनेमा जगत अश्लीलता को लेकर भी काफी सुर्खियों में था. भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर कई बार लोगों ने इसका विरोध भी किया. कई बार इसके खिलाफ लोगों ने मुहिम भी छेड़ी. कई लोगों का यह मानना है कि, भोजपुरी में कई ऐसे कलाकार है जो अश्लील गाना गाना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन आज के दौर में कुछ कलाकार भोजपुरी को बदनाम करने का कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Year Ender 2021: बिहार के खिलाड़ियों का दुनिया ने माना लोहा, अपनी प्रतिभा से बढ़ाया देश और प्रदेश का मान

गंभीर और बेहतर सिनेमा अगर बनाया जाए, तो भोजपुरी दर्शकों की संख्या दोगुनी हो सकती है. भोजपुरी के विशेषज्ञ इस बात को जानते हैं कि, भोजपुरी का बाजार पारिवारिक फिल्मों के अभाव में ज्यादा तेजी से नहीं बढ़ रहा है. अभी एक अनुमान के मुताबिक कुल दर्शकों में से आधे दर्शक भी भोजपुरी सिनेमा देखने हॉल नहीं जा रहे हैं. अश्लीलता और फूहड़पन एक बाधा है. अच्छे घरों से फिल्में दूर हो गई हैं, या जो फिल्में बन रही हैं, उन्हें मां-बहन के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें-लालू की रिहाई, तेजप्रताप-जगदानंद की लड़ाई और तेजस्वी की शादी से RJD के लिए यादगार रहा साल 2021

पवन-खेसारी का विवाद: साल 2021 में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच विवाद (Pawan Singh And Khesari Lal Yadav Dispute) भी जमकर चर्चा में रहा. भोजपुरी सिनेमा जगत के दो बड़े अभिनेता के जुबानी जंग से भोजपुरी जगत को किरकिरी का सामना भी करना पड़ा. पवन सिंह ने खुदको भोजपुरी सिनेमा का भगवान बता दिया तो वहीं खेसारी लाल यादव भी पलटवार से बाज नहीं आए. दोनों के बीच काफी लंबे समय तक जुबानी जंग चलती रही.इस जुबानी जंग में कई एक्ट्रेस और एक्टर भी कूद पड़े.

साल 2021 में भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में वर्चस्व की लड़ाई (Dispute In bhojpuri Film And Music Industry) चलती रही जो अब भी जारी है. बीते दिनों पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच इसे लेकर घमासान देखा गया था. अब यह मामला तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर अभिनेत्री काजल राघवानी, अक्षरा सहित अन्य कलाकारों ने भी अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं. इन विवादों के कारण भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में भी बटती देखी गई.

इसे भी पढ़ें- 'ये जो एल्बम के कलाकार हैं... छीछालेदर किए हैं' पवन सिंह-खेसारी विवाद पर बोलीं अक्षरा सिंह

कुल मिलाकर देखा जाए तो यह साल भोजपुरी सिनेमा के लिए कुछ मामलों में बेहतर तो कुछ मामलों में चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, तो वहीं अश्लीलता का मुद्दा आज भी ज्वलंत है. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस और गायिका भी हैं. उनको भी इस मामले को लेकर के लाइव आना पड़ा और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, भोजपुरी सिनेमा जगत को छीछालेदर करने का काम किया जा रहा है. यानी की पूरी तरीके से भोजपुरी सिनेमा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

2021 की सुपरहिट फिल्में: 2021 में एक से बढ़कर के एक भोजपुरी फिल्म को लोगों के द्वारा प्यार दुलार मिला. खेसारी लाल यादव का पानी पानी को लोगों ने प्यार दिया है. हम हैं राही प्यार के ,घातक, पवन सिंह का सुपर डुपर हिट रहा. शादी हो तो ऐसी ,आशिकी खेसारी लाल यादव की ये फिल्में भी लोगों के द्वारा खूब पसंद की गई. आईल बानी तोहरा गलिया केने बारू हमरो ललिया लेला पुदीना ले ला पुदीना पवन सिंह का सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details