पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे की सियासत गरमाने लगी है. सभी प्रमुख सियासी दल चुनाव के मद्देनजर अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीए) के संयोजक और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
यशवंत सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा है, 'नरेंद्र मोदी और नीतीश के प्रयासों से बिहार अब स्वर्ग बन गया है. 25 सितंबर तक कोरोना भी खत्म हो जाएगा. बाकी जो बचा है वह गॉड और छठ मैया के आशीर्वाद से छठ तक पूरा हो जाएगा. राजग को वोट दीजिये और 5 साल और भोंकार पार कर रोइये'.
सिन्हा ने एक और ट्वीट में लिखा- गंदा पानी से गंदा पानी साफ नहीं होता है. उसके लिए साफ पानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मज़दूरों के हत्यारे, जिनके पास मरने वालों का आंकड़ा तक नहीं है, वे चले है बिहार की सफाई करने.'
243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी यूडीए
बता दें कि यशवंत सिन्हा कह चुके है कि, वर्तमान सरकार को सत्ता से हटाने के लिए यूडीए बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यूडीए किसी भी अपराधी प्रवृति लोगों को टिकट नहीं देगी.
नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार की लगातार आलोचना कर रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपनी 80 से अधिक आयु को धता बताते हुए जून में बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवेश के साथ सक्रिय राजनीति में लौटने की घोषणा की थी. यूडीए में जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, झंझारपुर से पांच बार के सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और रेणु कुशवाहा और कई अन्य शामिल हैं.