पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पटना में सम्मानित किया जाएगा. श्री कृष्ण चेतना विचार मंच की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. 18 जनवरी को मोहन यादव पटना आ रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्णा चेतना विचार मंच के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद करेंगे. न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद पटना हाई कोर्ट के जस्टिस के पद से रिटायर हो चुके हैं.
श्री कृष्णा विचार मंच करेगा सम्मानितः बुधवार को पटना में श्री कृष्णा चेतना विचार मंच ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. बताया गया कि यह पूरी तरह से सामाजिक मंच है और राजनीति से इसका कोई लेना देना नहीं है. प्रेस वार्ता में श्री कृष्णा विचार मंच के अध्यक्ष जस्टिस राजेंद्र प्रसाद, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गोरेलाल यादव और पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर अनिल कुमार मौजूद रहे. प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि यह एक गैर राजनीतिक मंच है और इसमें सभी राजनीतिक दलों के यादव समाज से जुड़े लोग शामिल होंगे.
"यह मंच एक गैर राजनीतिक मंच है और विभिन्न राजनीतिक दलों के जो लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे, वह यादव समाज के एक समाजसेवी के रूप में ही पहुंचेंगे. 18 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का अभिनंदन और सम्मान कार्यक्रम रखा गया है."- जस्टिस (रिटायर) राजेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष, श्री कृष्णा चेतना विचार मंच