बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को यादव समाज करेगा सम्मानित, 18 जनवरी को आएंगे पटना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 18 जनवरी को पटना आ रहे हैं. श्री कृष्ण चेतना विचार मंच की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा. मंच के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह मंच एक गैर राजनीतिक मंच है. विभिन्न राजनीतिक दलों के जो लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे, वह यादव समाज के एक समाजसेवी के रूप में पहुंचेंगे. पढ़ें, विस्तार से.

मोहन यादव पटना में सम्मान
मोहन यादव पटना में सम्मान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 8:05 PM IST

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को सम्मानित किया जाएगा.

पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पटना में सम्मानित किया जाएगा. श्री कृष्ण चेतना विचार मंच की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. 18 जनवरी को मोहन यादव पटना आ रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्णा चेतना विचार मंच के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद करेंगे. न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद पटना हाई कोर्ट के जस्टिस के पद से रिटायर हो चुके हैं.

श्री कृष्णा विचार मंच करेगा सम्मानितः बुधवार को पटना में श्री कृष्णा चेतना विचार मंच ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. बताया गया कि यह पूरी तरह से सामाजिक मंच है और राजनीति से इसका कोई लेना देना नहीं है. प्रेस वार्ता में श्री कृष्णा विचार मंच के अध्यक्ष जस्टिस राजेंद्र प्रसाद, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गोरेलाल यादव और पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर अनिल कुमार मौजूद रहे. प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि यह एक गैर राजनीतिक मंच है और इसमें सभी राजनीतिक दलों के यादव समाज से जुड़े लोग शामिल होंगे.

"यह मंच एक गैर राजनीतिक मंच है और विभिन्न राजनीतिक दलों के जो लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे, वह यादव समाज के एक समाजसेवी के रूप में ही पहुंचेंगे. 18 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का अभिनंदन और सम्मान कार्यक्रम रखा गया है."- जस्टिस (रिटायर) राजेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष, श्री कृष्णा चेतना विचार मंच

यादव समाज गौरवान्वितः मंच पर मोहन यादव के अलावा यादव समाज के गैर राजनीतिक लोग होंगे. यादव समाज से अब तक सबसे अधिक पढ़ा लिखा व्यक्ति मध्य प्रदेश का सीएम बना है. साइंस में मास्टर्स और एमबीए करने के बाद उन्होंने एलएलबी और पीएचडी किया है. इस शैक्षणिक योग्यता के साथ वह सीएम बने हैं, तो यादव समाज काफी गौरवान्वित है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

समाज को मिलती है प्रेरणाः मुख्यमंत्री मोहन यादव जब मंच पर पधारेंगे तो यादव समाज के कलाकारों द्वारा गीत गायन होगा. बिहार समेत अखिल भारत यादव महासभा दिल्ली से भी लोग आ रहे हैं. समाज का कोई व्यक्ति उच्च पद पर जाता है तो समाज को गौरव की अनुभूति होती है और कई लोगों को प्रेरणा मिलती है. इन्हीं सब को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः 'माता सीता जंगल नहीं गई थीं, बल्कि उनका तलाक हुआ था', MP के नए सीएम मोहन यादव का JDU ने शेयर किया पुराना वीडियो

इसे भी पढ़ेंः एक तीर से कई निशाने को साधने में जुटी BJP, बड़ा सवाल- बिहार में लालू के MY तिलिस्म को तोड़ पाएगी?

Last Updated : Jan 10, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details