पटना: चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में दिखने लगा है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. भागलपुर, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल सहित अन्य कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. तूफान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के लिए 25 से 26 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 27 और 28 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से निकला तूफान 'यास' धीरे-धीरे और मजबूत हो रहा है. आज यानी कि मंगलवार देर शाम और बुधवार की सुबह तक उड़ीसा के बालासोर तट से टकराने के आसार हैं. इस दौरान उन इलाकों में करीब 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. चक्रवाती तूफान का असर आज से ही सीमांचल सहित पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने भागलपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें:बिहार: चक्रवाती तूफान यास का दिखने लगा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश