बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 'यास' का दिखने लगा असर, कई शहरों में बारिश शुरू, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी - cyclonic storm yaas

बंगाल की खाड़ी में उठे यास तूफान का असर आज से बिहार में दिखने लगा है. राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने तूफान को लेकर 25 से 28 मई तक के बीच येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

bihar
bihar

By

Published : May 25, 2021, 5:13 PM IST

पटना: चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में दिखने लगा है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. भागलपुर, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल सहित अन्य कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. तूफान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के लिए 25 से 26 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 27 और 28 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से निकला तूफान 'यास' धीरे-धीरे और मजबूत हो रहा है. आज यानी कि मंगलवार देर शाम और बुधवार की सुबह तक उड़ीसा के बालासोर तट से टकराने के आसार हैं. इस दौरान उन इलाकों में करीब 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. चक्रवाती तूफान का असर आज से ही सीमांचल सहित पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने भागलपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:बिहार: चक्रवाती तूफान यास का दिखने लगा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश

भागलपुर में आज सुबह से ही तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई है. आज पूरे दिन वहां बारिश होने की संभावना है. बता दें कि बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज कटिहार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, सहित कोसी और सीमांचल के इलाकों में भी सुबह से हल्की बारिश दर्ज की गई है और आज शाम तक बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:दरभंगा में यास तूफान का असर, हो रही है रिमझिम बारिश

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि चक्रवाती तूफान का असर बिहार में 26 मई से अधिक देखने को मिलेगा. वहीं, मौसम विभाग ने लोगों से अपील भी की है कि लोगों की कोशिश करें कि ज्यादातर अपने घरों पर रहे. यदि तेज हवा चले तो लोग पक्के के मकान में शरण ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details