पटना:चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) का बिहार में असर अभी भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में अगले 3 से चार घंटों वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ेंःबिहार में यास तूफान से अब तक 7 लोगों की मौत
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
नालंदा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, गया और नवादा के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विभाग द्वारा यह अलर्ट जारी हुआ है.
30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की होगी. इसके साथ ही बिहार के दक्षिणी पूर्वी भागों में अगले 24 घंटे और उत्तरोत्तर मध्य भाग में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
इसे भी पढ़ेंःYaas Cyclone: बिहार में अगले दो दिनों तक वर्षा का अनुमान, वज्रपात और ओला गिरने की भी संभावना
तूफान ने मचायी तबाही
यास तूफान झारखंड से होते हुए बिहार में दस्तक दी. फिर इस तूफान ने पूरे बिहार में भारी तबाही मचायी. 7 लोगों की मौत हो गयी. 6 लोग घायल भी हैं. सूबे के लोग यास की वजह से त्राहिमाम कर रहे हैं.
कई जगहों पर जलजमाव की समस्या
यास तूफान ने पूरे बिहार में उथल-पुथल मचा दिया है. जिससे पूरे बिहार में जलमग्न (WATER LOGGING) की स्थिति हो गई है. लगातार रात-दिन की बारिश ने पूरे बिहार के साथ-साथ राजधानी पटना में भी कहर ढाया है. इस तूफान का असर अभी रहेगा. तेज हवाएं तो नहीं चलेंगी पर बारिश नहीं रुकेगी.
इसे भी पढ़ेंःबिहार सरकार के दावों की खुली पोल, बारिश होते ही अस्पताल हुए 'पानी-पानी'
अधिकतम तापमान में काफी गिरावट
राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान छपरा में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटों में चक्रवात यास मौसम प्रणाली बढ़कर राज्य के उत्तर पश्चिम की ओर निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित हो गया है. उसे अगले 24 घंटों तक कमजोर होकर इसी स्थान पर स्थिर रहने का पूर्वानुमान है.राज्य के कटिहार जिला के मनिहारी में 251.6 मिलीमीटर, गढ़वा में 236.4 मिलीमीटर, बरारी में 228.6 मिलीमीटर, पूर्णिया में 212.6 मिलीमीटर, सारण के परसा में 184.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. जबकि राजधानी पटना मे 92.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई.