पटना:चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone In Bihar)का असर राजधानी पटना (PATNA) में काफी दिख रहा है. यहां पर लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः यास तूफान का असर, लगातार बारिश से पटना में जलजमाव, जय प्रभा अस्पताल में घुसा पानी
कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति
गांधी मैदान (GANDHI MAIDAN)इलाके में लगातार जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. निगम कर्मी पानी निकालने में लगे हुए हैं. वहीं कंकड़बाग में भी जलजमाव की समस्या है. अभी तक पटना में घनघोर बारिश हुई है. आंकड़ों की बात की जाए तो दानापुर में 106.5 मिलीमीटर, फुलवारीशरीफ में 111.5 मिलीमीटर और पटना सदर में 144.2 मिलीमीटर दर्ज की गयी है.
पटना में कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति इसे भी पढ़ेंः Yaas Cyclone In Bihar: एक क्लिक में जानें बिहार में यास चक्रवात पर पूरी जानकारी
वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट
वहीं पटना मौसम विभाग ने आने वाले 3 से 4 घंटों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. पटना और वैशाली जिले के लिए अलर्ट जारी हुआ है. भालपुर, कटिहार और पूर्णिया के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.