बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अक्टूबर में पुलिस विभाग के 4 पदों की लिखित परीक्षा की जाएगी आयोजित - Written examination of 4 posts of Police Department will be held in October

कोरोना काल में रुकी हुई प्रतियोगिता परीक्षा अब धीरे-धीरे शुरू होती नजर आ रही है. इसी कड़ी में बिहार पुलिस के विभिन्न पदों की बहाली को लेकर अक्टूबर महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी

a
a

By

Published : Sep 23, 2020, 6:35 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 7:14 AM IST

पटना: कोरोना काल में रुकी हुई प्रतियोगिता परीक्षा अब धीरे-धीरे शुरू होती नजर आ रही है. इसी कड़ी में बिहार पुलिस के विभिन्न पदों की बहाली को लेकर अक्टूबर महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. 4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच अलग-अलग पदों के लिए चार लिखित परीक्षाएं ली जाएंगी.

चार पदों पर होगी परीक्षा

दरअसल इस परीक्षा को दो बार टाल जा चुका है, लेकिन अब 23 सितंबर से इस परीक्षा के प्रवेश पत्र बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, तो वहीं बिहार पुलिस में सार्जेंट दारोगा के अलावा सहायक जेल अधीक्षक के पद की बहाली के लिए 2,446 पदों की मुख्य लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर को होगी.

14 अक्टूबर को होगी चालक सिपाही की परीक्षा

बिहार पुलिस चालक सिपाही के रिक्त पदों के लिए भी अगले महीने परीक्षा ली जाएगी. 1,722 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए 23 सितंबर से प्रवेश पत्र केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

16 अक्टूबर को होगी एएसआई स्टेनो की परीक्षा

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 16 अक्टूबर को बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें कुल 137 पदों के लिए 8,800 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.

स्वाभिमान महिला बटालियन में सिर्फ अनुसूचित जाति जनजाति की महिलाएं होंगी बहाल

वहीं, बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन की लिखित परीक्षा प्रदेश भर में 4 अक्टूबर से आयोजित होने वाली है. इस परीक्षा में सिर्फ बिहार की अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाएं ही बाहल हो सकती है. 454 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के द्वारा आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Sep 23, 2020, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details