बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pinky Viral Love Letter : 'हम तुम्हें बिना नौकरी के हां कह दें, लेकिन..' पिंकी को लेखक प्रभात का जवाब - Pinky Viral Love Letter

वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर बनारस वाला इश्क उपन्यास के लेखक प्रभात बांधुल्य ने पिंकी के पत्र का जवाब देते हुए लिखा है कि प्रिय पिंकी तुम्हारे अंदाज में तुम्हारी चिट्ठी का जवाब दे रहे हैं. तुमको पता है, बवाल मचा दी हो. अईसन लिखी हो की पूरे भारत भर में लइका-लइकी सब एक दूसरे को चिट्ठी पढ़ा रहा हैं. यह दौर तुम्हारा है, नफरतों के बीच तुमने प्रेम चुना. तुमने चुना स्वाभिमान, तुमने चुनी बराबरी..

पिंकी को लेखक प्रभात ने दिया इस अंदाज में जवाब
पिंकी को लेखक प्रभात ने दिया इस अंदाज में जवाब

By

Published : Feb 14, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 1:20 PM IST

तेजस्वी के नाम लेटर लिखने वाली पिंकी को लेखक प्रभात का मजेदार जवाब

पटनाः इस बार वैलेंटाइन वीक में पिंकी का लव लेटर काफी सुर्खियों में रहा. पिंकी ने तेजस्वी यादव के नाम लव लेटर लिखा और उसमें लिखा कि आप तो अपने लव के साथ मैरिज कर लिए लेकिन हमरे लव पर बेरोजगारी का अड़चन है. अफेयर करने की उम्र में करंट अफेयर पढ़ रहे हैं. दरअसल पिंकी ने पत्र में लिखा था कि वह बनारस वाला इश्क उपन्यास के लेखक प्रभात बांधुल्य से प्रेम करती हैं लेकिन इस बार भी लग रहा है कि ये वैलेंटाइन ऐसे ही पार हो जाएगा और लेखक महोदय किसी और से सेटिंग कर फरार हो जाएंगे. हालांकि तेजस्वी यादव की तरफ से तो पूरे वेलेंटाइन वीक में इस पत्र का जवाब नहीं आया, लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर लेखक प्रभात बांधुल्य ने पिंकी के प्रेम पत्र का जवाब पिंकी के पत्र के अंदाज में ही दिया है.



ये भी पढ़ेंःPinky Letter to Tejashwi : 'पिंकी.. हम तोहके नौकरी दिलाईब', 14 फरवरी को प्रपोजल का जवाब देंगे प्रभात

राइटर प्रभात बांधुल्य ने पत्र का दिया जवाबःबनारस वाला इश्क उपन्यास के लेखक और कुंडली भाग्य सीरियल के स्क्रीनप्ले राइटर प्रभात बांधुल्य ने पत्र का जवाब देते हुए लिखा है कि प्रिय पिंकी, तुम्हरे अंदाज में तुम्हरी चिट्ठी का जवाब दे रहे हैं. अईसन लिखी हो की पूरे भारत भर में लइका- लइकी सब एक दूसरे को चिट्ठी पढ़ा रहा है. बोरिंग रोड से लेकर पटना कॉलेज तक के लइकी सब व्हाट्सएप स्टेटस लगाई की "पिंकी टेंशन में है, इसको प्यार चाहिए". हमारा पता है, तुमको प्यार चाहिए काहे कि तुम हिम्मत की हो लेकिन प्यार से ज्यादा तुमको रोजगार चाहिए.

'तुम्हरी चिट्ठी हर उस लड़की के लिए हिम्मत':प्रभात ने पत्र में आगे लिखा है कि, तुम्हारा प्रपोज करने का तरीका हमको पसंद आया. हम इतना कमा लेते हैं कि तुमको बिना नौकरी के हां कह सकते हैं और तुमको तुम्हारा प्यार भी मिल सकता है. लेकिन हम तुम्हारा स्वाभिमान नहीं तोड़ना चाहते. तुम जब लिखी हो न "मेरी नौकरी होती तो हम लेखक को प्रपोज करते" इ बात करेजा में धक से लगा है और मन किया है कहे कि जिंदाबाद लड़की! तुमने गर्दा उड़ा दिया. यह दौर तुम्हारा है, नफरतों के बीच तुमने प्रेम चुना. तुमने चुना स्वाभिमान, तुमने चुनी बराबरी. तुम्हरी चिट्ठी हर उस लड़की के लिए हिम्मत है जिसने अपने बाबूजी को कहा है कि "2 साल तक रुक जा न पापा, जॉब लेवे दा तब बिआह करिह".

पिंकी को लेखक प्रभात का मजेदार जवाब

'इस प्यार के लिए भर झोला प्रेम' :प्रभात ने पत्र के आखिरी पैरा में लिखा है कि, इसमें कोई शक नहीं कि तुमने 'बनारस वाला इश्क' के इस लेखक को चर्चा में ला दिया. इस प्यार के लिए भर झोला प्रेम. मैं तुम्हारा हमसफर तो नहीं बन सकता पर साथ ही जरूर रहूंगा. किसी रोज हम नजर आएंगे पटना की सड़क पर तुम्हारी आवाज बनकर और इंतजार है बिहार दिवस 22 मार्च का दिन जिस दिन शायद तुम मुझसे मिलने आओगी. इश्क जिंदाबाद रहे!

22 मार्च को पटना में मिलने का दिया निमंत्रणःप्रभात ने पिंकी को 22 मार्च यानी बिहार दिवस के दिन पटना में मिलने का निमंत्रण भी पत्र के माध्यम से भेजा है. उन्होंने पिंकी को वादा किया है कि पटना की सड़कों पर उसकी आवाज बनकर नजर आएंगे. प्रभात ने पूर्व में पिंकी के पत्र पर कहा था कि 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर इस पत्र का वह जवाब देंगे तब तक प्रदेश के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान का इंतजार करेंगे लेकिन तेजस्वी का बयान तो नहीं आया, मगर प्रभात ने पिंकी के पत्र का जवाब जरूर दिया. प्रभात ने इस पत्र को पढ़ते हुए अपना वीडियो भी जारी किया है.

Last Updated : Feb 14, 2023, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details