बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पानी-पानी हुआ NMCH, टालने पड़े कई ऑपरेशन - पटना

बिहार के 14 जिलों में जबर्दस्त बारिश का रेड अलर्ट जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, वहां 21 सेमी से अधिक बारिश होगी. पटना के लिए भी अभी परेशानी खत्म नहीं हुई है. इस जिले के कुछ जगहों पर 12 से 20 सेमी तक बारिश होगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 29, 2019, 1:17 PM IST

पटना:शहर में पिछले 24 घंटे में हुई 158 मिमी बारिश ने सड़कों को झील में बदल दिया है. एनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में पानी घुस आया है. जिससे कई ऑपरेशन टालने पड़े. अस्पताल का वार्ड पानी-पानी हो गया है. मरीजों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. आलम यह है कि बाढ़ के पानी में सांप भी अस्पताल की शरण में आने लगे हैं.

वहीं, अस्पताल के बाहर गाड़ियां पानी में डूबी पड़ी हैं. बता दें कि राजेंद्र नगर में छह फीट जलजमाव है. यहां जिला प्रशासन की ओर से नावें चलाई जा रही हैं. लोगों को खाने के लिए. चूड़ा-गुड़ बांटा जा रहा है. स्कूल-कोचिंग बंद करने का निर्देश दिया गया है.

अस्पताल के वार्ड में घुसा पानी

इन इलाकों में आई बाढ़
राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर सहित तमाम इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

अस्पताल के बाहर बाढ़ में डूबी गाड़ियां

बाढ़ में डूबे नेताओं के आवास
वहीं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रुडी, मंत्री प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव आदि के घरों में भी बारिश का पानी जमा है. राज्य के लिए अगले 48 घंटे भी मुसीबत भरे हैं, पटना में 75 की बाढ़ जैसी स्थिति है, सड़कों पर नाव चलाई जा रही है. कई कॉलोनी और मोहल्ले जलमग्न हैं, छह फीट तक जलभराव है.

झील में बदल गया गांधी मैदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details