पटना:शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) चल रहा है. मंदिरों और पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट खुल गया है. मां के दर्शन के लिये श्रद्धालु लगातार मंदिरों और पूजा पंडालों की ओर रुख कर रहे हैं. आज नवरात्र का अष्टमी मनाया जा रहा है. इस दिन माता के आठवें स्वरूप यानी महागौरी की पूजा की जाती है. पटना में भी सभी मंदिरों और पूजा पंडालों में धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा (Durga Puja) की जा रही है.
ये भी पढ़ें:shardiya navratri 2021: महाअष्टमी पर करें ये सरल उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता
राजधानी पटना के सभी इलाकों में पूजा पंडालों और मंदिरों में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी का पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हो रहा है. वहीं अगमकुआं स्थित माता शीतला मन्दिर, शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर, छोटी पटनदेवी मन्दिर समेत कई नामचीन मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है.