पटना (पटना सिटी):शारदीयनवरात्र (Sharadiya Navratri) चल रहा है. आज नवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा हो रही है. राजधानी पटना (Patna) समेत देशभर में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. पटना में सभी जगहों पर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. पूजा पंडालों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है.
नवरात्र के मौके पर पूजा समिति और देवी मंदिर प्रबंध कमिटी की ओर से पूजा पंडालों को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. सभी जगहों पर मां दूर्गा के दरबार को भव्य रूप दिया गया है. पंडालों को इस तरीके से सजाया गया है कि दिन में तो वो आकर्षक लगते ही हैं. इसके साथ ही रात को दुधिया रौशनी में ये और भी आकर्षक और मनमोहक लगते हैं.
पटना में हर जगह पर अलग-अलग अंदाज और नये अंदाज में माता के दरबार को सजाया गया है. अगमकुआं स्थित माता शीतला मन्दिर हो या बड़ी पटना देवी मंदिर, सभी का दरबार जगमग है. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है.