बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Navratri 2021: छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें पूजन विधि, मंत्र और भोग - todays news etv channel

आज नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जा रही है. पटना के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं मंत्र और पूजा करने की विधि-विधान...

ुनव
ु्व

By

Published : Oct 11, 2021, 10:39 AM IST

पटना:आज नवरात्रिका छठा दिन (Sixth Day Of Navratri) है. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही शुभ और पवित्र दिन माना जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी (Maa Katyayani) की पूजा विधि-विधान के अनुसार करने से शक्ति, सफलता और प्रसिद्धि का वरदान प्राप्त होता है. वहीं, आज नवरात्रि के छठे दिन पटना के सभी देवी मंदिरों में स्कंदमाता और मां कात्यायनी की पूजा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Navratri 2021: पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए पूजन और कलश स्थापना के लाभ

पटना के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. जय माता दी जयकारा से वातावरण भक्तिमय हो गया है. मां स्कंदमाता और मां कात्यायनी की पूजा वैदिक मंत्रों के साथ ब्राह्मणों की देख-रेख में सम्पन्न की जा रही हैं. वहीं, अगमकुआं और शीतला मन्दिर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:शारदीय नवरात्र: दूसरे दिन भगवती ब्रह्मचारिणी की आराधना, जानें इसका महत्व

कहा जाता है कि मां कात्यायनी ने महिषासुर नाम के असुर का वध किया था. जिस कारण मां कात्यायनी को दानवों, असुरों और पापियों का नाश करने वाली देवी कहा जाता है. माना जाता है कि महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति मां दुर्गा ने उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लिया और उनका कात्यायनी नाम पड़ा. मां कात्यायनी देवी का रूप बहुत आकर्षक है.

ये भी पढ़ें:Navratri 2021: तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, इस विधि व नियम के बिना व्रत का नहीं मिलेगा फल

माता कात्यायनी का शरीर सोने की तरह चमकीला है और चार भुजा है. इनकी सवारी सिंह है. मां कात्यायनी के एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में कमल का फूल सुशोभित है. साथ ही दूसरे हाथों में वरमुद्रा और अभयमुद्रा है. मां कात्यायनी को शहद या शहद से बनी चीजें और पान का भोग लगाया जाता है.

देखें रिपोर्ट.

मां कत्यायनी को लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करना चाहिए. इसके बाद मां की पूजा उसी तरह की जाए जैसे कि नवरात्रि के बाकि दिनों में अन्य देवियों की जाती है. इस दिन पूजा में शहद का प्रयोग करना चाहिए. मां को भोग लगाने के बाद इसी शहद से बने प्रसाद को ग्रहण करना शुभ माना गया है. छठे दिन देवी कात्यायनी को पीले रंग से सजाना चाहिए. इसके साथ ही मंत्र के साथ पूजा की जानी चाहिए. जिससे वातावरण शुद्ध हो जाता है.

चंद्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना ।

कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी ।।

शारदीय नवरात्रि की तिथियां

7 अक्टूबर 2021 गुरुवार प्रतिपदा घटस्थापना मां शैलपुत्री पूजा
8 अक्टूबर 2021 शुक्रवार द्वितीया मां ब्रह्मचारिणी पूजा
9 अक्टूबर 2021 शनिवार तृतीय, चतुर्थी मां चंद्रघंटा पूजा, मां कुष्मांडा पूजा
10 अक्टूबर 2021 रविवार पंचमी मां स्कंदमाता पूजा
11 अक्टूबर 2021 सोमवार षष्ठी मां कात्यायनी पूजा
12 अक्टूबर 2021 मंगलवार सप्तमी मां कालरात्रि पूजा
13 अक्टूबर 2021 बुधवार अष्टमी मां महागौरी दुर्गा पूजा
14 अक्टूबर 2021 गुरुवार महानवमी मां सिद्धिदात्री पूजा
15 अक्टूबर 2021 शुक्रवार विजयादशमी विजयदशमी, दशहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details