पटना: बिहार की राजधानी पटना में लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने आवास पर खास आयोजन किया था. उन्होंने भजन संध्या के साथ पूरे विधि-विधान के साथ कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) को मनाया. तेज प्रताप की इस पूजा में उनके पिता लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए. तेजप्रताप ने पूरे कार्यक्रम को ऑनलाइन ही वीडियो कॉल पर दिखाया.
ये भी पढ़ें- 'द कपिल शर्मा शो' में दिखेंगे तेजप्रताप यादव, कहा- ऑफर मिला है तो क्यों नहीं जाएंगे
बगावती तेवर की वजह से तेज प्रताप यादव लगातार सुर्खियों में रह रहे हैं. जगदानंद के मुद्दे और छात्र RJD के अध्यक्ष आकाश यादव को हटाने के बाद तेज प्रताप काफी आक्रामक नजर आ रहे थे. उनके तेवर देखकर लग रहा था कि पार्टी में टूट होने वाली है. लेकिन तेज प्रताप ने काफी सुकून भरे माहौल में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई. उन्होंने इस दौरान पीले रंग की पोषाक पहन रखी थी.