बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के 'कृष्ण' के साथ लालू, कुछ इस अंदाज में तेज प्रताप ने मनाई जन्माष्टमी - लालू यादव की ताजा खबर

तेज प्रताप यादव ने कृष्ण जन्माष्टमी को बड़ी धूमधाम से मनाया. इस दौरान तेज प्रताप का अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने वीडियो कॉल में लालू यादव को भी जोड़कर अपने प्रोग्राम में शामिल कराया. पढ़ें पूरी खबर-

तेज प्रताप की जन्माष्टमी पूजा
तेज प्रताप की जन्माष्टमी पूजा

By

Published : Aug 31, 2021, 1:32 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने आवास पर खास आयोजन किया था. उन्होंने भजन संध्या के साथ पूरे विधि-विधान के साथ कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) को मनाया. तेज प्रताप की इस पूजा में उनके पिता लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए. तेजप्रताप ने पूरे कार्यक्रम को ऑनलाइन ही वीडियो कॉल पर दिखाया.

ये भी पढ़ें- 'द कपिल शर्मा शो' में दिखेंगे तेजप्रताप यादव, कहा- ऑफर मिला है तो क्यों नहीं जाएंगे

बगावती तेवर की वजह से तेज प्रताप यादव लगातार सुर्खियों में रह रहे हैं. जगदानंद के मुद्दे और छात्र RJD के अध्यक्ष आकाश यादव को हटाने के बाद तेज प्रताप काफी आक्रामक नजर आ रहे थे. उनके तेवर देखकर लग रहा था कि पार्टी में टूट होने वाली है. लेकिन तेज प्रताप ने काफी सुकून भरे माहौल में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई. उन्होंने इस दौरान पीले रंग की पोषाक पहन रखी थी.

तेज प्रताप यादव ने बीच कार्यक्रम में ही पिता लालू यादव को वीडियो कॉल पर जोड़ लिया. उन्होंने ऑनलाइन ही अपने कार्यक्रम को लालू यादव को दिखाया. इस दौरान छात्र राजद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने लालू यादव को वीडियो कॉल पर देखा. लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे.

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव खुद को कृष्ण भक्त बताते हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है तो मथुरा में बांके बिहारी का दर्शन जरूर करते हैं. अभी हाल ही में जब तेज प्रताप दिल्ली गए हुए थे तो उसके बाद मथुरा दर्शन करके ही पटना वापस लौटे थे. वैसे भी वो खुद को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताते हैं.

ये भी पढ़ें- 'बगावत' पर उतारू तेज प्रताप, कहीं तेजस्वी का 'खेल' खराब न कर दें! कैसे निपटेंगे लालू?

ABOUT THE AUTHOR

...view details