बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के स्वस्थ होने की कामना को लेकर उनके पैतृक गांव फुलवरिया में हवन-पूजा - RJD Supremo Lalu Yadav

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार शाम अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है. इस बीच लालू के पैतृक गांव फुलवरिया में उनके स्वास्थ्य के लिए हवन-पूजन किया गया. देखें पूरी रिपोर्ट

worship and hawan for better health of rjd supremo lalu prasad yadav in phulwaria
worship and hawan for better health of rjd supremo lalu prasad yadav in phulwaria

By

Published : Jan 22, 2021, 9:32 PM IST

गोपालगंज: आरजेडी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद के तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया में शुक्रवार को उनके परिजनों और राजद कार्यकर्ताओं ने हवन, पूजा-अर्चना की. फुलवरिया के पंच मंदिरा में पुजारी दयाशंकर पांडेय और हीरामन दास की देख रेख के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वास्थ्य ठीक होने को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही समर्थकों ने हवन भी किया.

पूजा अर्चना में शामिल लालू के भतीजे नीतीश कुमार यादव, पोता लवकुश यादव के अलावा अभिषेक कुमार अभय, परमहंस यादव, विनीत यादव, राहुल कुमार, नितेश पांडेय के साथ सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए.

"गरीबों के मसीहा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य काफी बिगड़ा हुआ है। स्वास्थ खराब की सूचना मिलते ही फुलवरिया के हर एक सदस्य पूजा अर्चना तथा भगवान से यही कामना कर रहा है कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएं." - विवेक पांडेय, आरजेडी नेता

''मां दुर्गा पर हमें पूर्ण विश्वास रहता है कि मां की आशीर्वाद से वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. हमने सभी मंदिर में मां दुर्गा के साथ-साथ हनुमान जी, श्रीराम जी, शंकर भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात हवन किया. मां के आशीर्वाद से वे रिम्स से स्वस्थ होकर लौटेंगे.'' - नीतीश यादव, लालू के भतीजे

बता दें कि चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल रांची के रिम्स में हैं. गुरुवार की रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, उसके बाद चिकित्सक उन पर लगातार नजर रख रहे हैं. इस बीच, जेल आईजी बिरेंद्र भूषण ने रिम्स प्रबंधन को लालू यादव के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए 24 घंटे एक या दो डॉक्टर की नियुक्ति का आदेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि इमरजेंसी की हालत में ये डॉक्टर सही दवा, सही समय पर लालू यादव को मुहैया करा सकेंगे.

लालू यादव से मिलने पहुंचीं राबड़ी देवी

वहीं, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत कई परिजन व समर्थक रांची पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details