पटना: पर्यावरण संरक्षण आज वैश्विक समस्या बन चुका है. वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण को लेकर तो आए दिन जानकार चिंता व्यक्त करते है. इन पर्यावरण की समस्याओं से भारत भी अछूता नहीं है. देश में तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संगठन जल प्रदूषण को मात देने और लोगों को जागरुक करने के लिए निरंतर कार्यरत हैं.
इसबार वातावरण को स्वच्छ बनाने का और पानी बचाओ का संदेश फैलाने का बीड़ा एलएनटी (लार्सन एंड टुब्रो कंपनी) के कुछ कर्मियों ने उठाया है. इस अभियान के पहले चरण में ये लोग पटना में स्थित मीठापुर बस स्टैंड तालाब की सफाई करने पहुंचे थे. आने वाले दिनों में ये लोग पटना के दो अन्य तालाबों की भी सफाई करेंगे.
विश्व जल दिवस: जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने में जुटे LNT कर्मी - patna
22 मार्च 'विश्व जल दिवस' से पहले 100 प्रोजेक्ट पूरा करने का उद्देश्य है. पहले चरण में पटना मीठापुर बस स्टैंड स्थित तालाब की सफाई करने पहुंचे थे. एलएनटी टीम का उद्देश्य यह है कि लोग जलाशयों का प्रयोग कूड़ेदान की तरह न करें.
![विश्व जल दिवस: जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने में जुटे LNT कर्मी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2723518-thumbnail-3x2-workers.jpg)
प्रोजेक्ट मैनेजर का बयान
एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर भानु प्रताप रघुवंशी ने बताया कि 22 मार्च को 'वाटर-डे' के पहले तक ये लोग देश के तमाम हिस्सों में जाएंगे और 100 चयनिय तलाबों, नदियों व झीलों की सफाई करेंगे. यह टीम एक विश्व रिकार्ड कायम करने में लगी है.
मुहिम का मकसद
इस टीम का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरुक करना हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि तालाबों और जलाशयों को कूड़ेदान की तरह इस्तोमाल न करें. उनका मानना है कि यदि समय रहते इस दिशा में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो पीने को साफ पानी नहीं बचेगा.