पटना:बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गनाइजेशन की ओर से अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया. कार्यक्रम का थीम 'सभी के लिए सुरक्षित और प्रभावी दवाएं' रखा गया था.
पटना में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, स्वास्थ्य मंत्री ने योगदान के लिए दी बधाई - diploma pharmacist organisation
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने यह भी कहा कि फार्मासिस्ट डॉक्टर और छात्र बधाई के पात्र हैं. ऐसे में अपनी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए जनकल्याण में ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से कर्तव्य का पालन करें.
जनकल्याण में फार्मासिस्टों का योगदान
उद्धघाटन भाषण में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सूबे में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया है, ताकि बिहार की जनता को कोई परेशानी न हो. उन्होनें विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर राज्य के सभी फार्मासिस्ट डॉक्टरों और छात्रों को कहा कि मानव जीवन और मानव कल्याण में फर्मासिस्ट डॉक्टरों का बहुत बड़ा योगदान है. उनके बिना मानव का कल्याण नहीं हो सकता है क्योंकि दवा की गुणवत्ता सिर्फ फार्मासिस्ट डॉक्टरों को ही पता होती है.
उज्जवल भविष्य की कामना की
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने यह भी कहा कि फार्मासिस्ट डॉक्टर और छात्र बधाई के पात्र हैं. ऐसे में अपनी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए जनकल्याण में वे ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से कर्तव्य का पालन करें. उन्होंने कहा कि वे उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.