पटना: बिहार में दुनिया का पहलारामायण विश्वविद्यालय (World First Ramayana University In Vaishali) खुलने जा रहा है. महावीर मंदिर ट्रस्ट (Mahavir Mandir Patna) ने वैशाली के इस्माइलपुर में जल्द ही रामायण विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है. महावीर मंदिर ट्रस्ट ने मंगलवार को शिक्षा विभाग को 10 लाख रुपये के अपेक्षित डिमांड ड्राफ्ट के साथ एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
पढ़ें- Rahul in Varanasi : 'मैंने भी पढ़ी है रामायण-महाभारत, झूठ बोलना नहीं सिखाता हिंदू धर्म'
पहला रामायण विश्वविद्यालय:यह अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय होगा जो देश के पारंपरिक विश्वविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और डी लिट के समकक्ष शास्त्री, आचार्य, विद्या वाचस्पति और विद्या वरिधि की डिग्री के लिए पाठ्यक्रम प्रदान करेगा. इस विश्वविद्यालय को बनाने के लिए सबसे पहले प्रस्ताव अयोध्या में रखा गया था, लेकिन अयोध्या में इस विश्वविद्यालय को बनाने के लिए 50 एकड़ जमीन की जरूरत थी जो कि महावीर मंदिर ट्रस्ट के पास नहीं थी. उसके बाद बिहार की धरती वैशाली में रामायण विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है.
12 एकड़ जमीन की जरूरत: इस विश्वविद्यालय में रामायण और संस्कृत व्याकरण की पढ़ाई होगी. यहां ज्योतिष, कर्मकांड, आयुर्वेद, योग और प्रवचन की भी शिक्षा प्रदान करने की योजना बनाई गई है. महावीर मंदिर ट्रस्ट के आचार्य किशोर कुणाल (Mahavir Mandir Trust secretary Acharya Kishore Kunal) जो कि बिहार के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि अगर यह विश्वविद्यालय अयोध्या में बनता तो इसका महत्व कुछ और ही होता. परंतु कहीं ना कहीं ट्रस्ट के द्वारा वहां पर 50 एकड़ जमीन नहीं होने की वजह से हम लोगों ने निर्णय लिया कि इस विश्वविद्यालय को बिहार के वैशाली में स्थापित किया जाएगा.
"बिहार में इस विश्वविद्यालय को स्थापित करने के लिए 10 एकड़ जमीन की जरूरत थी और महावीर मंदिर ट्रस्ट के पास वैशाली के इस्माइलपुर में 12 एकड़ जमीन है. जिस पर यह विश्वविद्यालय स्थापित होगा. विश्वविद्यालय बनाने के लिए शिक्षा विभाग को हम लोगों ने प्रस्ताव दिया है. उम्मीद है कि 2023 में इसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा और 2024 में यहां पर पढ़ाई शुरू हो जाएगी."-आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मंदिर ट्रस्ट
महावीर मंदिर ट्रस्ट वहन करेगा खर्च: महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि प्रथम शेष में करीबन ₹100000000 का खर्च आएगा जिसको महावीर मंदिर ट्रस्ट के तरफ से बनाया जाएगा. उसके बाद इससे यूनिवर्सिटी को चलाने में लगभग प्रतिवर्ष एक से दो करोड़ रुपए का खर्च आएगा. जिसको महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही इस तरह का यूनिवर्सिटी बनाने का उनका सपना था. क्योंकि लोग रामायण के कहीं ना कहीं भूलते जा रहे हैं.