पटनाःवर्ल्ड कप 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को लेकर के क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह है. जगह-जगह मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. पटना नगर निगम की पहल पर शहर के विभिन्न जगहों पर लगे डिस्प्ले स्क्रीन पर वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण किया जा रहा था, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण इसे बंद कर दिया गया. गांधी मैदान के मेगा स्क्रीन पर वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण किया गया. हजारों की तादाद में युवाओं ने लाइव मैच का आनंद लिया. हालांकि भारत की बैटिंग की शुरूआत कुछ खास नहीं रही.
यह भी पढ़ेंःWorld Cup 2023: 'इंडिया जीतेगा वर्ल्ड कप'.. बिहार के खिलाड़ियों का जोश हाई
सीटी बजाकर स्वागतःमैच के दौरान भारतीय गेंदबाज जब-जब विकेट लिए, युवाओं की भीड़ ने सीटी बजाकर स्वागत किया. हर एक अच्छी बॉल पर ताली बजाकर स्वागत करते नजर आए. मैच देखने पहुंचे सोनू कुमार ने कहा कि पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी की पहल सराहनीय है. बड़े स्क्रीन पर मैच देखने का आनंद ही अलग है. साउंड की क्वालिटी अच्छा है. 42 बाई 75 का स्क्रीन है, जिस पर मैच देखने में बहुत आनंद आ रहा है. मैच में जडेजा और कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की है.
"इस बार मैच में जडेजा और कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की है. नगर निगम की ओर से की गई पहल काफी अच्छा है. मैच देखने में काफी मजा आ रहा है."-सोनू कुमार, क्रिकेट प्रेमी
बुमराह की गेंदबाजी की सराहनाः क्रिकेट का लाइव प्रसारण देखने पहुंचे मो. फरदीन खान ने कहा कि अब तक मैच का जो कुछ भी घटनाक्रम रहा है, भारतीय टीम का 15 भारी है. इस मुकाबले में उन्हें नहीं लग रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम को टक्कर दे पाएगी. जडेजा हो या बुमराह भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. फील्डिंग भी लाजवाब रही है. इस कारण ऑस्ट्रेलिया टीम एक बड़ा स्कोर खड़ी नहीं कर पायी.