बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'वर्ल्ड कप इंडिया जीते, भगवान भास्कर से किये हैं अराधना'- तेज प्रताप ने छठ घाट का किया निरीक्षण - भारत और ऑस्ट्रेलिया का मौच

एक तरफ लोक आस्था का महापर्व छठ है तो दूसरी तरफ विश्व कप का महामुकाबला. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल महामुकाबला खेला जा रहा है. कई छठ घाटों पर प्रोजेक्टर और एलईडी टीवी पर मैच का लाइव प्रसारण चल रहा है. बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने भगवान भास्कर से इंडिया की जीत की कामना की.

तेज प्रताप
तेज प्रताप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 5:34 PM IST

छठ घाट पर तेज प्रताप.

पटनाः बिहार का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. आज ही क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुंचे थे. बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव भी पटना के छठ घाट पर पहुंचे थे. उन्होंने छठ घाटों का निरीक्षण किया. विश्व कप फाइनल मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर से भारत की जीत की मांगी है.

"आज क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. हम आज भगवान भास्कर से अर्ज करने भी यहां आए हैं कि वर्ल्ड कप में भारत की जीत हो. मेरी यही मेरी कामना है."- तेज प्रताप यादव, मंत्री

तेज प्रताप ने छठ घाट का निरीक्षण कियाः बता दें कि इस बार मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने घर में छठ नहीं कर रही हैं. परिवार में भी छठ नहीं किया जा रहा है. इसीलिए राबड़ी आवास पर सन्नाटा है. लेकिन तेज प्रताप यादव अपने समर्थक के साथ कई घाटों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं. घाटों पर अगर कुछ कमियां दिख रही है तो उसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा कि हम देखने आए हैं कि किसी व्रती को कोई परेशानी ना हो.

अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्यः बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ का आज पहला अर्घ्य भगवान भास्कर को दिया जा चुका है. डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. कल सोमवार 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन हो जाएगा. शाम का अर्घ्य देने के लिए लोग समय से पहले छठ घाट पर पहुंचने लगे थे. पटना का दीघा घाट हो या भागलपुर का बरारी गंगा घाट, या मुंगेर का बबुआ घाट सभी जिलों के गंगा घाट व अन्य नदी, तालब पर बने छठ घाट पर दउरा लेकर लोग पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details