किसके सितारे होंगे बुलंद? पटना:आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का महामुकाबला अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों को लेकर प्रशंसकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर बात करें तो टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी ग्रहों का अनुकूल असर दिखाई दे रहा है.
पढ़ें-World Cup 2023: ईशान किशन को देखने के लिए उत्साहित हैं पटनावासी, 15 जगहों पर वर्ल्ड कप का होगा लाइव प्रसारण
किसके सितारे होंगे बुलंद ?:पटना के प्रख्यात ज्योतिषी श्रीपति त्रिपाठी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भारत के कई खिलाड़ियों की ग्रह दशा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बेहतर बन रही है, जिस वजह से मैच में भारत को बेहतरीन फल मिलने की प्रबल संभावना बन रही है.
पटना के प्रख्यात ज्योतिषी श्रीपति त्रिपाठी रोहित शर्मा के सितारे हैं स्ट्रॉग: पटना के मशहूर ज्योतिषी डॉक्टर श्रीपति त्रिपाठी बताया कि रोहित शर्मा की कुंडली प्रभु राम जैसी है. उनमें नेतृत्वकर्ता की क्षमता है. अभी उनका समय ठीक चल रहा है, ऐसे में उनके खेल में उनका प्रदर्शन भी बेहतर रहने का संभावना है. बताते चले कि ज्योतिषी श्रीपति त्रिपाठी 2011 वर्ल्ड कप में धोनी को लेकर भविष्यवाणी की थी की उनके नेतृत्व में टीम की जीत होगी और वह सच साबित हुई थी.
ग्रह दशा का योग नहीं होने देगा फेल:उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कुंडली कर्क लग्न की है और इसी लग्न में भगवान राम भी पैदा हुए थे. ऐसे में इनकी ग्रह दशा बहुत सुंदर बन रही है. रोहित शर्मा अभी अपने जीवन के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि उनकी कुंडली में दशम स्थान पर जो ग्रह है उसमें सूर्य, चंद्रमा और बुध है जो बेहतर करियर की दशा बताते हैं.
ईशान किशन के लिए चुनौती: वहीं ज्योतिषी श्रीपति त्रिपाठी ने ईशान किशन को लेकर के कहा है कि उनकी कुंडली फिलहाल शुभ संकेत नहीं दे रही है. उनकी कुंडली मीन लग्न की कुंडली है और राशि भी मीन है. उनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसलिए उनके प्रदर्शन में उतर-चढ़ावी देखने को मिल रहा है. हालांकि उनकी कुंडली में अच्छी बात यह है कि राहु छठे स्थान पर है और इस स्थान पर राहु बेहतर परिणाम देता है. यह शरीर के साहस, पराक्रम और विरोधियों पर जीत का कॉन्फिडेंस देता है.