कृषि विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन पटना: बिहार सरकार केकृषि विभाग (Agriculture Department) की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर लगातार कई योजना किसान हित में शुरू किया जा रहा है. इस बार खरीफ महाअभियान (Kharif Maha Abhiyan) चलाकर किसान को गांव-गांव जाकर मोटे अनाज के उपज को लेकर जागरूक किया जाएगा. खरीफ महाअभियान के दौरान किसान को मोटे अनाज के ज्यादा पैदावार कैसे हो, इसको लेकर टिप्स भी दी गई है.
ये भी पढ़ें- Kharif Maha Abhiyan 2023: खरीफ महाअभियान की शुरुआत, CM ने प्रचार रथों को दिखाई हरी झंडी
कृषि विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन: कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने खरीफ महाअभियान को लेकर गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करने की बात कही है. इसको लेकर विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है. चौथे कृषि रोड मैप में किसानों के उपज की बिक्री कैसे हो, इसके लिए मार्केट की व्यवस्था किया जाएगा. यही चौथे कृषि रोड मैप की विशेषता होगी. उन्होंने कहा की मोटे अनाज की उपज को लेकर भी किसान को बहुत कुछ इस कार्यशाला में बताया गया है.
"हम चाहते हैं कि बिहार के किसान मोटे अनाज की अच्छी उपज करें. इसको लेकर जो सरकारी सहायता होगा, विभाग देगी. इसको लेकर भी जिला स्तर पर कृषि पदाधिकारी किसानों को कार्यशाला लगायेंगे और मोटे अनाज का पैदावार कैसे बढ़ाया जाए, यह मोटे अनाज लोगों के लिए कितना फयादमंद है, इसे बताने का काम करेंगे."- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार सरकार
नई फसल लगाने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित: कृषि मंत्री ने कहा कि, हमारा लक्ष्य है की बिहार के किसानों की आमदनी किस तरह ज्यादा हो, बढ़े इसको लेकर विभाग काम कर रही है और आगे भी किसान को आगे बढ़ाने को लेकर कई योजना विभाग चलाएगी. सरकार किसान को नई फसल लगाने को लेकर प्रोत्साहित भी करती है और इस बार मोटे अनाज के उत्पादन को फोकस कर ही खरीफ महाअभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया है.