बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्रदेश में एक और एम्स बनने का रास्ता साफ, दरभंगा में ही बनेगा नया AIIMS - कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बहुप्रतीक्षित एम्स हर हाल में दरभंगा में ही बनेगा. साथ ही इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार के किए गए काम-काजों को गिनाया.

patna

By

Published : Nov 5, 2019, 6:40 PM IST

पटना: राजधानी के बापू सभागार में बिहार बीजेपी के भीष्मपितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य में दो एम्स बनाए जाएंगे. इसके लिए सारी सरकारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बहुप्रतीक्षित एम्स हर हाल में दरभंगा में ही बनेगा. साथ ही इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार के किए गए काम-काजों को गिनाया. वहीं, उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों से नहीं काम और फैसले से जाने जाते हैं.

पेश है रिपोर्ट

दरभंगा में ही खुलेगा एम्स
बता दें कि एम्स के खुलने को लेकर राज्य सरकार, केंद्र सरकार को जगह मुहैया नहीं करवा पा रही थी. बिहार के नेता और केंद्रीय मंत्री अलग-अलग जगहों पर एम्स खुलवाना चाहते थे. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भागलपुर में एम्स खुलवाना चाहते थे. लेकिन मंगलवार को जेपी नड्डा ने सब साफ कर दिया कि अब एम्स दरभंगा में ही खुलेगा. बीजेपी नेता कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे और भूपेंद्र यादव समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details