बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरा श्रमिक यूनियन, कहा- मजदूर विरोधी है सरकार - मजदूर यूनियन

बंद का असर भले ही राजधानी में कम दिख रहा है. लेकिन राजधानी के मुख्य चौक-चौराहों पर मजदूर यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता झंडा, बैनर लेकर सड़क पर बंद करते दिख रहे हैं. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बिहार के वैसे कर्मचारी भी शामिल हैं, जो ठेके या संविदा पर काम कर रहे हैं.

patna
राष्ट्रव्यापी हड़ताल

By

Published : Jan 8, 2020, 12:49 PM IST

पटना: मजदूर यूनियन अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. जिसमें कई मजदूर यूनियन शामिल हैं. इसी चलते राजधानी के कारगिल चौक पर यूनियन ने बंद को सफल बनाने के लिए प्रदर्शन किया. मजदूरों का दल कारगिल चौक से निकलकर रिजर्व बैंक के मुख्य द्वार पर पहुंचा. जहां उन्होंने इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मजदूर यूनियन के लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार कहीं न कहीं श्रमिक कानून की अनदेखी कर रही है.

एनआरसी का विरोध
मजदूर यूनियन के लोगों ने कहा कि एनआरसी लागू करने की जो बात हो रही है, इससे दलित और गरीबों को काफी दिक्कतें होगी. साथ ही कहा कि जो भूमिहीन लोग हैं, उन्हें अपनी नागरिकता प्रमाणित करने में भी परेशानी होगी, तो निश्चित तौर पर इन सब कानूनों का हम लोग आज विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग के हड़ताल का एक मुद्दा सीएए और एनपीआर भी है. जिसे सरकार को वापस लेना होगा.

देखें पूरी रिर्पोट

आंगनबाड़ी महिलाएं हड़ताल का कर रही है समर्थन
बंद का असर भले ही राजधानी में कम दिख रहा है. लेकिन राजधानी के मुख्य चौक-चौराहों पर मजदूर यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता झंडा, बैनर लेकर सड़क पर बंद करते दिख रहे हैं. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बिहार के वैसे कर्मचारी भी शामिल हैं, जो ठेके या संविदा पर काम कर रहे हैं. वहीं, आंगनबाड़ी में काम कर रही महिलाओं ने भी हड़ताल में अपना समर्थन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details