बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्रखंड प्रमुख और कर्मचारियों की मारपीट के बाद हड़ताल पर बैठे कर्मी - दानापुर प्रखंड प्रमुख के साथ मारपीट का मामला

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रमुख सुनील रॉय हमेशा ही कर्मचारियों को धमकाते रहते हैं. ऐसे में हमारा काम करना मुश्किल हो गया है. सोमवार को हुई हाथापाई के बाद संतोष कुमार का कहना है कि पंचायत में मैं अकेला ही काम करता हूं, ऐसे में जान का डर बना हुआ है. इसलिए कार्रवाई नहीं होगी, तो काम करना नामुमकिन हो जाएगा.

patna
patna

By

Published : Jun 10, 2020, 2:27 PM IST

पटना: दानापुर में प्रखंड प्रमुख सुनील राय और इंदिरा आवास सहायक संतोष कुमार के बीच हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इंदिरा आवास के सहायक कर्मचारियों के साथ मिलकर मंगलवार से धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक प्रमुख सुनील रॉय की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे.

प्रदर्शनकारियों का प्रमुख पर आरोप
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रमुख सुनील रॉय हमेशा ही कर्मचारियों को धमकाते रहते हैं. ऐसे में हमारा काम करना मुश्किल हो गया है. सोमवार हुई हाथापाई के बाद संतोष कुमार का कहना है की पंचायत में मैं अकेला ही काम करता हूं, ऐसे में जान का डर बना हुआ है. इसलिए कार्रवाई नहीं होगी तो काम करना नामुमकिन हो जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बीडीओ का आश्वासन
घटना के बाद बीडीओ ने कहा कि प्रमुख का हाथ उठाना उचित नहीं था. लोग गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मारपीट की घटना के बाद से लगातार कर्मियों का प्रदर्शन जारी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details