पटना: राजधानी के गांधी मैदान में रविवार को जेडीयू की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां बिहार के कई जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. सीएम नीतीश के संबोधन के बाद अधिकांश कार्यकर्ताओं की भीड़ अब छटने लगी. लोग वापस लौटते नजर आए.
क्या बोले कार्यकर्ता ?
गांधी मैदान से बाहर निकलते कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के रोल मॉडल हैं. इसीलिए वे इतनी दूर से चलकर गांधी मैदान उन्हें सुनने पहुंचे थे. वहीं, कुछ लोगों ने ये भी बताया कि कल देर रात तक लाखों की संख्या में लोग पटना पहुंचे थे ताकि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले सकें. लेकिन, कहीं ना कहीं बढ़ी हुई गर्मी के कारण कार्यकर्ता नहीं पहुंचे हैं.