पटना:राजधानी पटना के लोजपा कार्यालय में पूर्व सांसद और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीनू ने बताया कि दलित सेना आज उनकी कमी महसूस कर रहा है.
लोजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान को दी श्रद्धांजलि, चिराग ने किया ट्वीट - श्रद्धांजलि
लोजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
लोजपा के प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव ने पूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान को याद करते हुए कहा कि उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा था. उन्होंने कहा कि आम जनता और कार्यकर्ता उनके सामने अपनी शिकायतों को आसानी से रख पाते थे. आज उनकी कमी दलित सेना के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी महसूस हो रही है. आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उनके दिए गए दिशा निर्देशों पर चलने का संकल्प लेते हैं.
चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के भतीजे चिराग पासवान ने आज अपने चाचा को याद करते हुए ट्वीट किया कि "चाचा जी अपने व्यवहार और सादगी भरे जीवन के लिए जाने जाते थे. चाचा जी से मैंने विपरीत परिस्थितियों में सहज होना सीखा है. आज चाचाजी के बेटों व मेरे दोनो छोटे भाइयों कृष्णा और प्रिन्स ने भी उनके नाम को रोशन किया है. मुझे उनपर गर्व है. आज के दिन चाचा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."