पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और नेताओं की भीड़ पार्टी कार्यालयों के बाहर लगनी शुरू हो गई है. सभी अपनी दावेदारी पेश करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में राबड़ी आवास पर बुधवार को हजारों की संख्या में परसा विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वर्तमान विधायक को हटाकर महेश राय को टिकट देने को लेकर जमकर नारेबाजी की.
राबड़ी आवास पहुंचे परसा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता, महेश राय को टिकट देने की मांग - bihar mahasamar 2020
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना, बाढ़ और सभी आपदा में महेश राय जनता के साथ रहते हैं. वहीं, वर्तमान विधायक छोटे लाल क्षेत्र से गायब रहते हैं.
![राबड़ी आवास पहुंचे परसा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता, महेश राय को टिकट देने की मांग patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8909986-thumbnail-3x2-patna.jpg)
'क्षेत्र में नहीं दिखते वर्तमान विधायक'
परसा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शास्त्री ने बताया कि वर्तमान और पूर्व विधायक कभी जनता के बीच नहीं आते हैं. जनता अपने हाल पर बेहाल रहती है फिर भी कभी वर्तमान विधायक छोटे लाल क्षेत्र में नहीं दिखते हैं. उन्होंने कहा कि महेश राय हमेशा हर सुख दुख में जनता के साथ रहते हैं. हम लोगों की मांग है कि इस बार महेश राय को परसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जाए.
चुनाव के तारीख की घोषणा
बता दें कि परसा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक छोटेलाल राय हैं. कार्यकर्ताओं ने इस बार छोटे लाल को टिकट न देकर महेश राय को टिकट देने की मांग की है. बता दें कि कुछ दिनों में चुनाव के तारीख की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है. सभी दल चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने में लग गए हैं.