पटना:कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में रहने वाले मजदूर काम बंद होने पर वापस घर लौट गए थे. वो सभी मजदूर राज्य में काम नहीं मिलने के कारण अब फिर से पलायन करने लगे हैं. इन मजदूरों का कहना है कि पेट की आग शांत करने के लिए कोरोना के डर में भी दूसरे राज्य कमाने के लिए जाना पड़ रहा है.
बता दें कि दूसरे राज्यों में जाने वाले मजदूरों की पटना एयरपोर्ट पर भीड़ लगी हुई है. ये मजदूर प्रदेश में काम नहीं मिलने के कारण वापस काम पर जा रहे हैं. वहीं, कुछ मजदूरों को कंपनी वापस बुलाने के साथ टिकट भी बुक करवा कर भेजा है. कई मजदूर तो ऐसे हैं कि जो पहली बार हवाई यात्रा करेंगे.
काम के लिए पलायन करते मजदूर विनोद रोजगार नहीं मिलने पर मजदूरों का पलायन
चेन्नई काम करने के लिए जा रहे प्रवासी मजदूर विनोद ने बताया कि वो किसी दुकान में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वापस आ गया. हालांकि बिहार में लॉकडाउन के जारी रहने पर भी कई जगहों पर रोजगार शुरू किया गया, फिर भी उसे कोई रोजगार नहीं मिला. इसी वजह से वो निराश होकर वापस चेन्नई लौट रहे हैं.
संवाददाता कुंदन कुमार की रिपोर्ट मजबूरी के कारण पलायन कर रहे मजदूर
इसके अलावे जम्मू में काम करने जा रहे एक अन्य मजदूर महताब आलम ने कहा कि बिहार में कोई रोजगार नहीं है. कितना दिन हम काम छोड़कर घर में बैठेंगे. बाढ़ के कारण सारी फसल बर्बाद हो गई. कोरोना संक्रमण है, लेकिन फिर भी मजबूरी है कि हम कमाने नही जायेंगे तो परिवार को कहां से खिलाएंगे. वहीं, बेगूसराय से दिल्ली जाने वाले रामसेवक सिंह ने बताया कि बिहार में रोजगार नहीं रहने के कारण हम सब कब तक भूखे पेट रहेंगे और परिवार का भरण पोषण कहां से करेंगे. कोरोना के बढ़ने पर भी हम मजबूरी के कारण बिहार छोड़कर बाहर काम करने जा रहे हैं.