बापू सभागार में अमित शाह का कार्यक्रम पटनाः बिहार के पटना में अमित शाह (Amit Shah In Patna) के कार्यक्रम को लेकर BJP के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह पटना के बापू सभागार में किसानों को संबोधित करेंगे. स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान मजदूर समागम को संबोधित करने के लिए मंत्री अमित शाह पटना के बापू सभागार पहुंचने वाले हैं. अमित शाह के आगमन को लेकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पाटलिपुत्र से दो हजार से अधिक कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःAmit Shah in Bihar : 'तेजस्वी यादव को CM बनाने की डेट तो बताइए', लौरिया में नीतीश पर जमकर बरसे अमित शाह
बीजेपी नेता में उत्साह का माहौलःराजधानी पटना के पाटलिपुत्र इलाके से हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम के लिए रवाना हुए. इस रैली का नेतृत्व स्थानीय BJP नेता संजय सिंह कर रहे हैं. हजारों कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर पटना के लिए रवाना हुए. BJP नेता संजय सिंह सहित अन्य कई बीजेपी नेता बापू सभागार की ओर अमित शाह का स्वागत करने निकले. इस दौरान कार्यकर्ता BJP जिंदाबाद का नारा लगाते रहे.
बाइक रैली लेकर पहुंचे कार्यकर्ताःगृह मंत्री के आने की खुशी में राजधानी पटना में बीजेपी समर्थक और नेताओं में उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के हर इलाके के स्थानीय नेता अपने-अपने इलाके के बीजेपी समर्थकों के हुजूम के साथ बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बापू सभागार की ओर बढ़ रहे हैं. पटना के पाटलिपुत्र इलाके इलाके के बीजेपी समर्थक बाइकों पर सवार होकर हाथों में बीजेपी का झंडा लेकर बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बापू सभागार की ओर निकल पड़े हैं.
बिहार के राजनीति में होगा बदलावः बीजेपी के नेता संजय सिंह ने बताया है कि अमित शाह के आने की खुशी में अपने इलाके के बीजेपी समर्थकों को जुटाकर अमित शाह के स्वागत की तैयारी के लिए निकल पड़े हैं. मौके पर मौजूद युवाओं ने बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कहा है कि इस बार के गृह मंत्री के आगमन के बाद बिहार के राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
"पटना के बापू सभागार में अमित शाह जी आ रहे हैं. वहां जाकर उनका स्वागत करेंगे. इसके लिए हजारों की संख्या में पाटलिपुत्र इलाके से कार्यकर्ता और नेता शामिल होने जा रहे हैं. अमित शाह के आने से बिहार की राजनीति में पूरे तरीके से बदलाव होने वाला है."- संजय सिंह, बीजेपी नेता