पटना (मोकामा ):बिहार की सर्वाधिक हॉट सीटों में शुमार मोकामा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव अब प्रत्याशियों की घोषणा के बाद काफी रोचक हो गया है. राजद के बाहुबली उम्मीदवार और विधायक अनंत सिंह के खिलाफ जेडीयू ने किसान नेता और मोकामा के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता राजीव लोचन नारायण सिंह उर्फ अशोक नारायण सिंह को जंग-ए-मैदान में उतारा है.
पटना: मोकामा से चुनाव लड़ेंगे राजीव लोचन सिंह , आवास पर कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा - पटना
राजद के बाहुबली उम्मीदवार और विधायक अनंत सिंह के खिलाफ जेडीयू ने किसान नेता और मोकामा के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता राजीव लोचन नारायण सिंह उर्फ अशोक नारायण सिंह को जंग-ए-मैदान में उतारा है.
राजीव लोचन नारायण सिंह की उम्मीदवारी के बाद मोकामा में क्षेत्र के विकास को लेकर ताल ठोकी जा रही है. जेडीयू प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद जनता के सहयोग से जंग फतह का शंखनाद कर मोकामा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. वहीं मोकामा में बधाई को लेकर कार्यकर्ताओं में होड़ मची हुई है.
8 तारीख को करेंगे नामांकन दाखिल
राजीव लोचन सिंह उर्फ अशोक नारायण सिंह के आवास पर मंगलवार को सुबह से ही जदयू कार्यकर्ताओं के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. मोकामा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी राजीव लोचन सिंह ने बताया कि वह 8 तारीख को नामांकन दाखिल करेंगे.