बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना आरजेडी कार्यालय में नेताओं की भारी भीड़, टीवी पर टिकी निगाहें

बिहार में इस बार जनता किसका राजतिलक करेगी, इसकी तस्वीर शाम तक साफ हो जाएगी. लंबे वक्त से सत्ता के शीर्ष पर बैठे नीतीश कुमार पर जनता फिर भरोसा दिखाएगी या फिर युवा तेजस्वी ताज पहनेंगे. इन नतीजों पर पूरे देश की नज़रें है.

PATNA
राजद कार्यकर्ता का दावा जीतेगी महागठबंधन

By

Published : Nov 10, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 9:59 AM IST

पटना: 55 मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है.रुझानों में एनडीए की सरकार बन रही है. पटना आरजेडी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ है. सभी कार्यकर्ता टीवी पर नजरें गड़ाए बैठे हैं. कार्यलाय में पहली बार यहां पर एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है.

राजद कार्यकर्ता का दावा जीतेगी महागठबंधन

महागठबंधन की सरकार बनने का दावा
मतगणना का रुझान देख रहे अधिकांश राजद कार्यकर्ताओं का मानना है कि निश्चित तौर पर इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और जनता ने कहीं न कहीं महागठबंधन को सबसे ज्यादा वोट किया है.

सुरक्षा के बीच पुख्ता इंतजाम
राजद कार्यालय में इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि कार्यालय में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो. उत्साहित राजद कार्यकर्ता किसी भी तरह का नारा नहीं लगाए इसको लेकर संयम बरतने को कहा गया है.

संयम बरतने का आदेश
इससे पहले ही पार्टी के अध्यक्ष ने राजद कार्यकर्ताओं को एडवाइजरी जारी कर संयम बरतने का आदेश दिया था. निश्चित तौर पर इसका असर आज राजद कार्यालय में देखने को मिल रहा है. राजद के कार्यकर्ता संयमित होकर पीछे हॉल में बैठकर एलईडी स्क्रीन पर मतगणना का रुझान देख रहे हैं.

Last Updated : Nov 14, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details