बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुरः ठंड में मजदूरों को नहीं मिल रहा काम - दानापुर में मजदूरों को ठंड में नहीं मिल रहा काम

दानापुर के आरपीएस मोड़ पर सैकड़ों मजदूर प्रतिदिन काम की तलाश में आते हैं. लेकिन इन लोगों को ठंड के कारण काम नहीं मिल पा रहा है.

मजदूर
मजदूर

By

Published : Feb 1, 2021, 11:50 AM IST

पटना (दानापुर): कुहासे और शीतलहर के कारण लगातार ठंड का कहर जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग घर पर रहकर अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं प्रतिदिन कमाने और खाने वाले लोग न चाहते हुए बाहर निकल रहे हैं. लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

काम न मिलने से निराश हैं मजदूर

दानापुर के आरपीएस मोड़ पर प्रतिदिन दूर-दराज से मजदूर काम की तलाश में आते हैं. लेकिन ठंड में इंतजार के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है. जिससे वह निराश होकर घर लौटने पर मजबूर हो जाते हैं. जिसके कारण उन्हें घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

मजदूर

ये भी पढ़ें-घने कोहरे की चादर में लिपटा बिहार, पूरे राज्य में कोल्ड-डे की स्थिति

ठंड ने खड़ी की समस्या

फरवरी शुरू होने के बावजूद ठंड का प्रकोप जारी है. जिससे लोगों को घरों से निकलना काफी मुश्किल हो रहा है. मजदूरी करने वालों के सामने ठंड ने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. काम की तलाश में मजदूर बाहर जा रहे हैं लेकिन, ठंड का प्रकोप इतना है कि इन्हें काम नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें घर चलाना मुश्किल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details