पटना (दानापुर): कुहासे और शीतलहर के कारण लगातार ठंड का कहर जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग घर पर रहकर अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं प्रतिदिन कमाने और खाने वाले लोग न चाहते हुए बाहर निकल रहे हैं. लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
काम न मिलने से निराश हैं मजदूर
दानापुर के आरपीएस मोड़ पर प्रतिदिन दूर-दराज से मजदूर काम की तलाश में आते हैं. लेकिन ठंड में इंतजार के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है. जिससे वह निराश होकर घर लौटने पर मजबूर हो जाते हैं. जिसके कारण उन्हें घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है.