पटना: पूरी दुनिया में कोराना वायरस का कहर जारी है. इससे बचने के लिए लोगों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अभी बहुत जरूरी है. लेकिन पटना के बाढ़ स्थित सरकारी अनाज गोदाम में कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिला. यहां दर्जनों मजदूर बिना मास्क लगाए ही काम करते दिखे.
पटना: अनाज गोदाम में काम कह रहे मजदूर कोरोना के प्रति नहीं हैं सतर्क - कोरोना सतर्कता
बाढ़ के सरकारी अनाज गोदाम में काम कर रहे मजदूर कोरोना को लेकर थोड़ा भी सजग नहीं हैं. यहां ये बिना मास्क के ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए काम कर रहे हैं.
जिले के बाढ़ के सरकारी अनाज गोदाम में दर्जनों मजदूर पिछले कई दिनों से ट्रक से अनाज उतार रहे हैं. लेकिन इस दौरान कोरोना को लेकर यहां कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही है. यहां कोई भी मजदूर मास्क का प्रयोग करते नहीं दिखा. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसको लेकर प्रशासन भी सुस्त है.
लोग लापरवाही बरत रहे हैं
कोरोना को लेकर पूरे देश में महीनों से लॉकडाउन है. इस दौरान सरकार कुछ क्षेत्र में काम की अनुमति दी है. लेकिन सतर्कता अनिवार्य है. लोगों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस के साथ काम करना है. इसके बावजूद लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं.