पटना: शहर के पालीगंज थाना अंतर्गत ईजरता गांव में एक मजदूर की पोखर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
गहरे पानी के चलते डूबा
बताया जा रहा है कि मजदूर लालधारी मांझी खेत से काम कर लौटने के बाद पोखर में नहाने चला गया था. नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरा पानी होने की वजह से वो उसमें गिर गया. पोखर से दूर काम कर रहे मजदूरों ने देर होने के बाद पोखर के पास जाकर देखा तो लालधारी पानी डूब गया था. जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.