बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मजदूर की पोखर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान फिसला पैर - अनुमंडल अस्पताल

बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिए हैं.

ग्रामीण

By

Published : Sep 9, 2019, 6:16 PM IST

पटना: शहर के पालीगंज थाना अंतर्गत ईजरता गांव में एक मजदूर की पोखर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पोखर में गिरने से मजदूर की मौत

गहरे पानी के चलते डूबा
बताया जा रहा है कि मजदूर लालधारी मांझी खेत से काम कर लौटने के बाद पोखर में नहाने चला गया था. नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरा पानी होने की वजह से वो उसमें गिर गया. पोखर से दूर काम कर रहे मजदूरों ने देर होने के बाद पोखर के पास जाकर देखा तो लालधारी पानी डूब गया था. जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक का भाई
हरि शर्मा, पालीगंज पुलिस

20 हजार रुपये दिए
वहीं मृतक के भाई ने कहा कि पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपए दिए हैं. साथ ही बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिए हैं.

मृतक का भाई

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
पुलिस हरि शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों ने इस घटना कि जानकारी दी. जिसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखर से बाहर निकाला. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details