बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सड़क निर्माण के दौरान सरिया गिरने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग - worker death in Patna

गया-डोभी फोर लेन निर्माण कार्य के दौरान सरिया गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकी एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

road construction
road construction

By

Published : Apr 4, 2021, 8:45 AM IST

पटना: गया-डोभी फोर लेन निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है. पटना पुनपुन थाना अंतर्गत समन चक गांव के पास सड़क निर्माण का कार्य में लगे मजदूर के उपर सरिया गिर गया. इसके बाद चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

समन चक गांव के पास पुल-पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए वहां सरिया से सेंटिंग का काम हो रहा था. काम के दौरान ही बहुत सरिया अचानक से गिरने लगा. इससे पहले की निर्माण कार्य में जुटे मजदूर कुछ समझ पाते सारा सरिया उनके ऊपर गिर पड़ा. सरिया के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

मुआवजे की मांग
मृतक मजदूर की पहचान पंडारक थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस को देख स्थानीय ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मजदूर के परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंच जाते तब तक शव को उठने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर बिहार में 11 अप्रैल तक सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद

पुनपुन थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई थी. मृतक मजदूर की पहचान कर ली गई है. उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. साथ ही निर्माण कार्य के संबंधित अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details