बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: IIT कैंपस में काम करने के दौरान छत से गिरकर मजदूर की मौत - worker died in IIT patna campus

बिहटा स्थित पटना आईआईटी कैंपस में काम करने के दौरान मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद मजदूर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

worker-died-due-to-falling-from-roof-while-working-at-patna-iit-campus
बिहटा थाना क्षेत्र में छत से गिरने से मजदूर की मौत

By

Published : Jun 9, 2020, 9:13 PM IST

पटना:कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में भी कंस्ट्रक्शन के कामों को शुरू करने की मंजदूरी दी गई थी. वहीं, जिले में अनलॉक 1.0 में काम करने के दौरान एक मजदूर की जान चली गई. पटना आईआईटी कैंपस में काम कर रहे एक मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गई.

मृतक मजदूर की पहचान झारखंड के रांची निवासी गौतम पासवान के रुप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को गौतम छत पर काम कर रहा था. तभी अचानक से संतुलन खोने पर वो नीचे गिर गया. इससे आईआईटी कैंपस में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मजदूर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन तबतक मजदूर की मौत हो चुकी थी.

आईआईटी कैंपस में छत से गिरने से मजदूर की मौत

मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बिहटा पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, मौके पर मौजूद मजदूर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details