पटना:कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में भी कंस्ट्रक्शन के कामों को शुरू करने की मंजदूरी दी गई थी. वहीं, जिले में अनलॉक 1.0 में काम करने के दौरान एक मजदूर की जान चली गई. पटना आईआईटी कैंपस में काम कर रहे एक मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गई.
मृतक मजदूर की पहचान झारखंड के रांची निवासी गौतम पासवान के रुप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को गौतम छत पर काम कर रहा था. तभी अचानक से संतुलन खोने पर वो नीचे गिर गया. इससे आईआईटी कैंपस में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मजदूर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन तबतक मजदूर की मौत हो चुकी थी.