पटना: पोखर में डूबने से अधेड़ मजदूर की मौत, पसरा मातम - पटना समाचार
पोखर डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
![पटना: पोखर में डूबने से अधेड़ मजदूर की मौत, पसरा मातम worker died due to drowning in puddle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:06:04:1604730964-maut-06112020211854-0611f-03622-805.jpg)
पटना:धनरूआ थाना के बालकचक गांवमेंपोखर में डूबने से एक अधेड़ मजदूर की मौत हो गई. मजदूर खेत से मजदूरी कर घर लौटने के दौरान एक पोखर पार रहा था. वहीं पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मजदूर की मौत
इस घटना में मृतक की पहचान रामजी बिंद के रूप में की गई है. वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के कई घंटों बाद भी घटना की जांच करने पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.